scriptCG News: खराब सड़कों को लेकर रोका केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला, 12 आरोपी गिरफ्तार | Union Minister of State's convoy stopped | Patrika News
बिलासपुर

CG News: खराब सड़कों को लेकर रोका केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला, 12 आरोपी गिरफ्तार

CG News: बिलासपुर जिले के तखतपुर में खराब सड़कों को लेकर लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के काफिले को रोककर नारेबाजी की।

बिलासपुरJul 12, 2025 / 03:36 pm

Shradha Jaiswal

खराब सड़कों को लेकर रोका केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला(photo-patrika)

खराब सड़कों को लेकर रोका केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर में खराब सड़कों को लेकर लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के काफिले को रोककर नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे मार्ग जर्जर और लगातार गढ्ढों के कारण सड़क दुर्घटना होने से लोगों ने जन आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके तहत मनियारी नदी पुल के पर चक्काजाम किया था।

CG News: जानें पूरा मामला…

इस बीच तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पहुंचे थे। लगभग 3 बजे तखतपुर से मुंगेली विधानसभा की ओर जाते वक्त मनियारी पुल के पास जैसे ही पहुंचे। चक्काजाम देखकर मंत्री का काफिला पुल के पहले रुक गया।
पुलिस बल ने लोगों को हटाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। तब केंद्रीय मंत्री का काफिला रूट बदलकर मुंगेली पहुंचा। तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के कुछ लोगों के द्वारा मुख्यमार्ग मनियारी नदी पुल के पास चक्काजाम किया था, जिस पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

सभी आरोपी 18 से 25 वर्ष के बीच

खराब सड़कों को लेकर बिलासपुर-मुंगेली मुय मार्ग स्थित मनियारी पुल के पास चक्काजाम जाम कर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के काफिले को रोकने के मामले में तखतपुर पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तखतपुर, बरेला और मुंगेली क्षेत्र के युवक शामिल हैं।
इनमें बादल निर्मलकर, इंद्राज सिंह ठाकुर, विरेन्द्र ताम्रकार, राजू निर्मलकर, शैलेन्द्र मानिकपुरी, करन गोस्वामी, दीनु ठाकुर, अभय क्षत्री, दीपक यादव, अमर निर्मलकर, जयदीप श्रीवास और रवि श्रीवास के नाम शामिल हैं। सभी आरोपियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि सभी आरोपियों को कार्यपालक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

Hindi News / Bilaspur / CG News: खराब सड़कों को लेकर रोका केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला, 12 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो