script‘उसने मेरे होठों पर Kiss किया और…’, टीचर ने की थी बुरी हरकत, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती | Anjali Anand News actress recalls teacher kissing her on lips | Patrika News
बॉलीवुड

‘उसने मेरे होठों पर Kiss किया और…’, टीचर ने की थी बुरी हरकत, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

Anjali Anand News: एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने हाल ही में अपनी लाइफ का एक ट्रॉमा लोगों के साथ शेयर किया है। उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि एक टीचर ने बचपन में बुरी हरकत की थी।

मुंबईApr 03, 2025 / 05:53 pm

Jaiprakash Gupta

Anjali Anand News actress recalls teacher kissing her on lips

Anjali Anand

Anjali Anand News: एक्ट्रेस अंजलि आनंद हाल ही में वेब सीरीज डब्बा कार्टल में नजर आईं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बचपन का ट्रामा शेयर किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि बचपन में वो शोषण का शिकार हुई थीं। 
बचपन के एक दर्दनाक अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने याद किया कि कैसे एक डांस टीचर ने उनकी लाइफ पर कब्जा कर लिया था, जब वो सिर्फ 8 साल की थीं और बताया कि कैसे उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें बचाया था।
यह भी पढ़ें

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगी Panchayat 4, वेब सीरीज के 5 साल पूरे होने पर आई खुशखबरी

टीचर ने की ऐसी हरकत 

अंजलि आनंद ने कहा- “मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मैं 8 साल की हूं, मेरे पिता के निधन के बाद, उसने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारे पिता जैसा हूं और मैंने उसका बात मानी क्योंकि मुझे कुछ पता नहीं था। फिर उसने धीरे-धीरे शुरुआत की- उसने मेरे होठों पर किस किया और कहा पिता यही करते हैं।”
यह भी पढ़ें

फिल्म बंद, लेकिन Monalisa का लेटेस्ट लुक बना इंटरनेट सेंसेशन, सामने आया वीडियो

अंजलि ने बताया कि ऐसा कई सालों तक चलता रहा। वो उन पर हुकुम चलाता था। अंजलि ने बताया-“वो मुझे मेरे बाल खुले नहीं रखने देता था, वो मुझे लड़कियों वाले कपड़े नहीं पहनने देता था, उसने मुझे उसकी पुरानी टी-शर्ट्स पहनाईं ताकि मैं दूसरों को अच्छी ना दिखूं। जब मेरी बहन की शादी हुई और मेरे पिता के सबसे अच्छे दोस्त का बेटा शादी में आया, तो उसे मुझ पर क्रश हो गया और उसने मुझसे बात करना शुरू कर दिया।”
यह भी पढ़ें

‘केसरी 2’ के ट्रेलर लॉन्च में अक्षय कुमार ने किया ‘केसरी 3’ का ऐलान, जानें किस योद्धा पर होगी अगली फिल्म

जब उसे इस बात का पता चला कि वो किसी से बात करने लगी हैं तो वो उनके स्कूल के बाहर आ कर उनका इंतजार करने लगा। मगर किसी ने भी नहीं पूछा कि वो क्यों आ रहा है?

अंजलि आनंद की अपकमिंग फिल्म 

अंजलि ने बताया कि उनके साथ 8 से 14 साल की उम्र तक ये सब होता रहा। इस मुसीबत से उन्हें उनके बॉयफ्रेंड ने निकाला था। एक्ट्रेस ने कहा कि वो हमेशा उसकी शुक्रगुजार रहेंगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द फराज आरिफ अंसारी की फिल्म बन टिक्की में नजर आएंगी, जिसमें अभय देओल, शबाना आजमी, जीनत अमान और नुसरत भरूचा जैसे सितारे हैं। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘उसने मेरे होठों पर Kiss किया और…’, टीचर ने की थी बुरी हरकत, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

ट्रेंडिंग वीडियो