scriptअनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से मांगी माफी, आपत्तिजनक शब्दों का किए थे इस्तेमाल | Anurag Kashyap abused Brahmins, people started taunting him | Patrika News
बॉलीवुड

अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से मांगी माफी, आपत्तिजनक शब्दों का किए थे इस्तेमाल

Anurag Kashyap Apologized to Brahmins: ब्राह्मणों पर बेहद ही आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप ने माफी मांग ली है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा…

मुंबईApr 19, 2025 / 07:21 pm

Saurabh Mall

Anurag-Kashyap-Apologized-to-Brahmins-1

Anurag-Kashyap-Apologized-to-Brahmins-1

Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ब्राह्मण समुदाय से (Anurag Kashyap Apologized to Brahmins) माफी मांग ली है। आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से ही फिल्म निर्देशक और अभिनेता अनुराग सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। ब्राह्मणों पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में एक पक्ष लगातार उन्हें घेर रहा है।
Anurag Kashyap Apologized to Brahmins
Anurag Kashyap Apologized to Brahmins
निर्देशक का नाम एक्स (ट्विटर) पर ट्रेंड भी कर रहा है। उनके खिलाफ #Boycott Anurag Kashyap यूज किया जा रहा है। क्या है पूरा मामला जिस पर लोग गाली-गलौज पर उतर आए हैं, आइए जानते हैं।

अनुराग कश्यप को ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इंस्टाग्राम पर ब्राह्मण समुदाय को लेकर कथित तौर पर घृणास्पद टिप्पणी की, जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक माना। दरअसल डायरेक्टर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के कमेंट में एक यूजर का जवाब देते हुए कहा कि ब्राह्मण पर मैं मूतूं** कोई प्रॉब्लम?
एक दूसरे यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘चुप कर चू… ब्राह्मण होके क्या उखाड़ा तूने वो बता।
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कई उपयोगकर्ताओं ने उनकी टिप्पणी को समुदाय विशेष के प्रति असंवेदनशील बताया और उनके खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है।

अनुराग कश्यप के पोस्ट पर मचा बवाल

Anurag Kashyap Latest Post
Anurag Kashyap Latest Post
अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला, मोदी जी ने भारत में जाति व्यवस्था खत्म कर दी है। उसके आधार पे संतोष भी भारत में रिलीज़ नहीं हुई। अब ब्राह्मण को समस्या है फुले से।’
“भैया, जब जाति व्यवस्था ही नहीं है तो काहे का ब्राह्मण। कौन हो आप क्यों सुलग रही हैं। जब जाति व्यवस्था नहीं थी तो ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई क्यों थीं। हां तो आप का ब्रह्मवाद अस्तित्व में ही नहीं है, क्यों कि मोदी जिनके हिसाब से भारत में जाति व्यवस्था नहीं है? या सब लोग मिलके सबको चुति.. बना रहे हो। भाई मिल के फैसला कर लो। भारत में जातिवाद है या नहीं। लोग चुति.. नहीं हैं। आप ब्राह्मण लोग हो या फिर आप के बाप हैं जो ऊपर बैठे हैं। डिसाइड कर लो।”
Anurag Kashyap Story Post
Anurag Kashyap Story Post
बस इसी पोस्ट (Post) को देख एक समुदाय के लोग धड़ल्ले से कमेंट कर रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। हालांकि उन्होंने लोगों के भद्दे कमेंट को भी शेयर कर दिया हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से मांगी माफी, आपत्तिजनक शब्दों का किए थे इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो