scriptA.R. रहमान ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, सायरा से 29 साल की शादी टूटने पर बोले-इमोशनल मामला… | ar-rahman-divorce-statement-saira-banu-29-years-of-marriage | Patrika News
बॉलीवुड

A.R. रहमान ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, सायरा से 29 साल की शादी टूटने पर बोले-इमोशनल मामला…

AR Rahman Saira Banu Divorce: पिछले साल फेमस सिंगर-म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान का तलाक हो गया था। उनके तलाक ने सबको चौंका दिया। अब ए.आर. रहमान ने इस पर बात की है।

मुंबईApr 17, 2025 / 05:40 pm

Jaiprakash Gupta

ar-rahman-divorce-statement-saira-banu-29-years-of-marriage

ए.आर. रहमान और सायरा

AR Rahman Saira Banu Divorce: पिछले साल 19 नवंबर 2024 को ए.आर. रहमान और सायरा बानू ने अपनी 29 साल की शादी को खत्म करने का ऐलान किया था। ये खबर सबके लिए चौंकाने वाली थी, क्योंकि ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मजबूत जोड़ियों में मानी जाती थी।

अब ए.आर. रहमान ने तोड़ी चुप्पी 

ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में पहली बार तलाक को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि ये उनके लिए काफी इमोशनल और बहुत ही पर्सनल मैटर था जो पब्लिक हो गया। 
यह भी पढ़ें

अनुराग कश्यप ने लिया पीएम मोदी का नाम, CBFC पर भड़कते हुए कहा- जब कास्ट सिस्टम ही नहीं तो….

AR Rahman Saira Banu Divorce
ए.आर. रहमान और सायरा बानू
उन्होंने कहा-“मैंने मान लिया है कि ये मामला सिर्फ ये दिखाता है कि कितने लोग मुझसे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मैंने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। मेरे फैंस ने ही मुझे सुपर हीरो बना दिया है।”
उन्होंने अपने नए टूर को “Wonderment” नाम देने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा- “ये वंडर है कि मुझे लोगों से इतना प्यार और आशीर्वाद मिला।”

यह भी पढ़ें

‘होली मनाओ तो रोज़ों का हिसाब मांगते हैं’, ट्रोलिंग पर सोहा अली खान ने बयां किया अपना दर्द

सायरा के लिए आसान नहीं था अलग होना

सायरा बानू के वकील ने एक बयान में बताया था कि ये फैसला भावनात्मक तनाव के कारण लिया गया। तब उन्होंने कहा था-“गहरे प्यार के बावजूद, उनके रिश्ते में तनाव और कठिनाइयों ने एक गहरी खाई पैदा कर दी थी। सायरा के लिए ये फैसला बहुत मुश्किल था।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / A.R. रहमान ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, सायरा से 29 साल की शादी टूटने पर बोले-इमोशनल मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो