मनोज कुमार की आखिरी दिनों में हो गई थी हालत खराब (Aruna Irani On Manoj Kumar Health)
अरुणा ईरानी मनोज कुमार को अपना गुरु मानती थीं। उन्होंने आंखों मे आंसू लिए भारत कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया, “मैंने अपनी पहली फिल्म ‘उपकार’ मनोज कुमार के साथ की थी और वो काफी सज्जन व्यक्ति भी थे।” अरुणा ईरानी ने मनोज कुमार के अंतिम दिन और लंबी बीमारी पर बात करते हुए कहा, “कोई भी इंसान समय और उम्र के खिलाफ नहीं जा सकता। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुछ महीने पहले, मेरे पैर में फ्रैक्चर हुआ था जिस हॉस्पिटल में मैं थी वहीं मनोज कुमार भी थे। लेकिन मैं अपनी चोट के कारण उनसे नहीं मिल सकी, लेकिन वह बीमार थे। अक्सर वह बीमार रहते थे। उनका स्वास्थ्य गिरने लगा था। ‘उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था और वे इलाज के लिए हॉस्पिटल आते थे। कुछ दिन रुकते थे और फिर घर वापस चले जाते थे।” यह भी पढ़ें
बैन कर दी गई थी मनोज कुमार की ये फिल्में, सरकार के खिलाफ लड़ा था केस
