scriptउफ्फ अवनीत! ब्लैक कटआउट ड्रेस में एक्ट्रेस ने ढाया कहर, रिएक्शन से भरा कमेंट सेक्शन | Patrika News
बॉलीवुड

उफ्फ अवनीत! ब्लैक कटआउट ड्रेस में एक्ट्रेस ने ढाया कहर, रिएक्शन से भरा कमेंट सेक्शन

Avneet Kaur: एक्ट्रेस अवनीत कौर ने छोटी सी उम्र में ही खूब नाम कमाया है। अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत डांस शो से की और अब वह टीवी से लेकर फिल्मों तक का एक जाना-माना चेहरा है।

Apr 02, 2024 / 09:43 am

Riya Chaube

avneet_kaur_latest_post.jpg
1/5

Avneet Kaur: अवनीत कौर आज की तारीख में अपनी खूबसूरती और स्टाइल के दम पर करोड़ों लोगों के दिलों-दिमाग पर राज करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अवनीत कौर की छोटी सी उम्र में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की, जिनमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

avneet_kaur_latest_pic.jpg
2/5

अवनीत कौर ने ब्लैक कटआउट ड्रेस पहनी है। ब्लैक कलर की इस ड्रेस में अवनीत कौर का अंदाज लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

avneet_kaur_flaunts_tattoo.jpg
3/5

अवनीत कौर को अक्सर फोटो में अपना टैटू फ्लॉन्ट करते देखा जाता है और ऐसा ही एक बार फिर एक्ट्रेस ने किया। शेयर की गई फोटो में अवनीत पीठ पर बने टैटू को फ्लॉन्ट कर रहीं हैं।

avneet_kaur_in_black_dress.jpg
4/5

एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ सिम्पल लुक रखा है। रेड लिपस्टिक इस लुक को कम्प्लीट कर रही है।

avneet_kaur_latest_pics_in_black_dress.jpg
5/5

अवनीत कौर की इन फोटो पर खूब कमेंट आ रहे हैं। किसी ने 'ओ माय गॉड' लिखा है तो कोई 'गॉर्जियस' लिख रहा।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / उफ्फ अवनीत! ब्लैक कटआउट ड्रेस में एक्ट्रेस ने ढाया कहर, रिएक्शन से भरा कमेंट सेक्शन

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.