scriptबचपन में Dharmendra से नाराज रहते थे बॉबी देओल, अब समझ आया ऐसा क्यों करते थे उनके डैड | bobby-deol-on-dharmendra-parenting-and-bollywood-glamour-birthday-party | Patrika News
बॉलीवुड

बचपन में Dharmendra से नाराज रहते थे बॉबी देओल, अब समझ आया ऐसा क्यों करते थे उनके डैड

Bobby Deol And Dharmendra: बॉबी देओल ने अपने बचपन और धर्मेंद्र के बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि क्यों वो बचपन में अपने डैड से खफा रहते थे।

मुंबईApr 16, 2025 / 02:54 pm

Jaiprakash Gupta

bobby-deol-on-dharmendra-parenting-and-bollywood-glamour-birthday-party

धर्मेंद्र और बॉबी देओल

Bobby Deol And Dharmendra: वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के तीन बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल, आज फिल्म इंडस्ट्री में सफल हैं। लेकिन उनके पिता धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे फिल्मों में काम करें। वो उन्हें हमेशा फिल्मी दुनिया से दूर रखना चाहते थे।

बॉबी देओल का बचपन का किस्सा

धर्मेंद्र हमेशा चाहते थे कि उनके बच्चे बॉलीवुड की चकाचौंध और बनावटीपन से दूर रहें। हाल ही में बॉबी देओल ने इस बारे में बात की है और बताया कि वो ऐसा क्यों करते थे। बॉबी देओल ने कहा- “जब भी किसी स्टार किड की बर्थडे पार्टी होती थी, पापा हमें उसमें जाने ही नहीं देते थे।”
Bobby Deol And Dharmendra
बॉबी देओल
यह भी पढ़ें

Madhubala की अधूरी प्रेम कहानी, शादी के करीब पहुंचा रिश्ता, धर्म बना प्यार की राह में दीवार

बॉबी ने बताया कि उस वक्त उन्हें ये बात अजीब लगती थी। वो अपने डैड से कहते थे कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। लेकिन आज, जब वे खुद पिता हैं, उन्हें अपने डैड की सोच समझ में आने लगी है।
यह भी पढ़ें

Jaat एक्टर रणदीप हुड्डा ने आलिया भट्ट-कंगना रनौत विवाद पर तोड़ी चुप्पी, जानिए किसे किया सपोर्ट और क्यों?

क्या था धर्मेंद्र का नजरिया

बॉबी देओल ने कहा- “पापा नहीं चाहते थे कि हम बॉलीवुड के लोगों से बहुत घुलें मिलें। उन्हें लगता था कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत बनावटी है।” इसलिए धर्मेंद्र ने अपने बच्चों को साधारण जीवन जीने की शिक्षा दी। उन्होंने उन्हें पार्टीज से दूर रखा, ताकि वे जमीन से जुड़े रहें।
यह भी पढ़ें

Aishwarya Rai की शादी से पहले जया बच्चन ने मांगी थी ये दुआ, झूठ-सच से है जुड़ी, सामने आया वीडियो

देओल परिवार का घरेलू माहौल कैसा था?

बॉबी ने बताया कि उनका घर एक साधारण भारतीय घर जैसा था। वहां फिल्मी बातें नहीं होती थीं, न ही पार्टी कल्चर था। “हम आम लोगों की तरह रहते थे। हां, इतना जरूर था कि जब पापा के साथ बाहर जाते तो बहुत भीड़ लगती थी। लोग पापा को बहुत प्यार करते थे और मैं ये देखकर चौंक जाता था। सोचता था कि लोग पापा को इतना क्यों चाहते हैं?”

बॉबी देओल की फिल्में

बॉबी देओल हाल ही में दो फिल्मों ‘कंगुवा’ और ‘डाकू महाराज’ में नजर आए। इसके अलावा वो ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में भी दमदार रोल में दिख चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बचपन में Dharmendra से नाराज रहते थे बॉबी देओल, अब समझ आया ऐसा क्यों करते थे उनके डैड

ट्रेंडिंग वीडियो