scriptKunal Kamra के विवादित बयान पर Kangana ने याद दिलाया पुराना किस्सा, शिवसेना को पूरा सपोर्ट | Controversy erupts over Kunal Kamra controversial statement Kangana Ranaut attack | Patrika News
बॉलीवुड

Kunal Kamra के विवादित बयान पर Kangana ने याद दिलाया पुराना किस्सा, शिवसेना को पूरा सपोर्ट

कंगना ने कुणाल कामरा पर निशाना साधते हुए अपने मुंबई ऑफिस पर हुई बुलडोजर कार्रवाई को याद किया। कंगना ने कहा कि जब उनके ऑफिस पर कार्रवाई हुई थी, तब भी कामरा ने इसे सही कहा था।

मुंबईMar 25, 2025 / 02:41 pm

Vikash Singh

Kunal Kamra Comedy Video: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कटाक्ष किया, जिससे विवाद बढ़ गया है। इस मामले पर नेताओं के साथ बॉलीवुड से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। खासतौर पर कंगना रनौत ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

कामरा के कटाक्ष से गरमाया माहौल

कुणाल कामरा की टिप्पणी कुछ लोगों को पसंद आई, लेकिन शिवसेना के कार्यकर्ताओं को यह खटक गई। इसके बाद मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो, जहां कामरा ने परफॉर्म किया था, वहां शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है।
kunal kamra image

कंगना रनौत को याद आया ‘बुलडोजर कांड’

इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने खुलकर बात की है। उन्होंने कुणाल कामरा पर निशाना साधते हुए अपने मुंबई ऑफिस पर हुई बुलडोजर कार्रवाई को याद किया। कंगना ने कहा कि जब उनके ऑफिस पर कार्रवाई हुई थी, तब भी कामरा ने इसे सही कहा था।
kangana house demolished

कंगना ने कुणाल कामरा पर साधा निशाना

कंगना ने कहा, ‘जिस तरह से वे मेरा मजाक उड़ा रहे थे, मैं इस घटना को उस हादसे से नहीं जोड़ूंगी, क्योंकि वह कार्रवाई अवैध थी। लेकिन शिंदे जी अपने दम पर यहां तक पहुंचे हैं। ये लोग कौन होते हैं कॉमेडी के नाम पर लोगों का मजाक उड़ाने वाले? गंदी बातें करना, कहां जा रहा है हमारा समाज?’ उन्होंने आगे कहा कि शिंदे सरकार की यह कार्रवाई कानूनी रूप से सही है।

कामरा ने किया था कंगना पर हुई कार्रवाई का समर्थन

गौरतलब है कि कुणाल कामरा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके शो ‘शट अप या कुणाल’ का है, जिसमें वे शिवसेना नेता संजय राउत के साथ बातचीत कर रहे हैं। यह वीडियो तब का है जब बीएमसी ने कंगना रनौत के मुंबई स्थित बंगले पर बुलडोजर चलाया था। उस दौरान कामरा ने इस कार्रवाई का समर्थन किया था, यहां तक कि राउत के साथ खिलौना बुलडोजर लेकर तस्वीर भी खिंचवाई थी।
kunal kamra image

क्या इस विवाद का होगा राजनीतिक असर?

कामरा और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच चल रहे इस विवाद का राजनीतिक असर भी देखने को मिल सकता है। कंगना रनौत ने इस बहस में शामिल होकर एक नया एंगल जोड़ दिया है। अब देखना होगा कि महाराष्ट्र की राजनीति और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस विवाद का अगला कदम क्या होगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kunal Kamra के विवादित बयान पर Kangana ने याद दिलाया पुराना किस्सा, शिवसेना को पूरा सपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो