script29 सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स के बाद Google और Meta पर आया बड़ा संकट! जानें क्या है पूरा मामला… | Ed Summons Google and Meta After 29 celebrities and influencers on Betting App | Patrika News
बॉलीवुड

29 सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स के बाद Google और Meta पर आया बड़ा संकट! जानें क्या है पूरा मामला…

Ed Summons Google and Meta: बॉलीवुड-टॉलीवुड के 29 स्टार्स जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बाद गूगल और मेटा को समन जारी किया है। आइये जानते हैं पूरा मामला…

मुंबईJul 19, 2025 / 01:24 pm

Priyanka Dagar

Ed Summons Google and Meta

ED Summons to Google and Meta (Image Source: Patrika)

Ed Summons Google and Meta: ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए गूगल और मेटा (फेसबुक) को समन जारी किया है। ईडी की यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के मामले में की जा रही जांच का एक पार्ट है। ED ने जो समन भेजा है उसके अनुसार गूगल और मेटा को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इसी में 29 सेलिब्रिटीज विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज के नाम भी शामिल हैं। 

गेमिंग ऐप के प्रमोशन कर फंसे सेलिब्रिटी (Ed Summons Google and Meta)

ईडी का इस समन पर कहना है कि गूगल और मेटा ने उन ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को दिखाने और उसका प्रमोशन करने के लिए प्लेटफॉर्म दिया, जो फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेनदेन जैसे गंभीर मामलों में जांच के घेरे में हैं। यही वजह है कि जिससे इन ऐप्स की पहुंच और लोकप्रियता तेजी से बढ़ी और ये अवैध ऑपरेशन्स पूरे देश में फैल गए।
Ed Summons Google and Meta

ED का दावा ऐप्स का प्रमोशन कर स्टार्स ने खूब पैसा कमाया

इसी के मध्यनजर, ईडी ने 29 सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें नामी कलाकार जैसे प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं। आरोप है कि उन्होंने इन ऐप्स का प्रमोशन करके खूब पैसा कमाया है।

सट्टेबाजी ऐप्स खुद को बताती हैं ‘स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म’

ED की अब तक की जांच में सामने आया है कि ये सट्टेबाजी ऐप्स खुद को ‘स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म’ बताती हैं, लेकिन असल में इनसे अवैध जुआ चलाया जा रहा था। ये प्लेटफॉर्म करोड़ों की काली कमाई कर रहे थे, जिसे हवाला चैनलों के जरिए देश से बाहर भेजा जाता था। महादेव ऐप का घोटाला 6,000 करोड़ से अधिक का आंका जा रहा है। इसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से पूछताछ हो चुकी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 29 सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स के बाद Google और Meta पर आया बड़ा संकट! जानें क्या है पूरा मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो