script50 साल के ऋतिक और 50 साल के आम आदमी में है जमीन आसमान का फर्क? ये फोटो हुई वायरल | Hrithik Roshan stuns US internet actor compare with 50 age of Common man for fitness | Patrika News
बॉलीवुड

50 साल के ऋतिक और 50 साल के आम आदमी में है जमीन आसमान का फर्क? ये फोटो हुई वायरल

Hrithik Roshan photo: एक्टर ऋतिक रोशन की एक फोटो सोशल मीडिया पर बहस की वजह बन गई है। इसमें एक 50 साल के आदमी से उन्हें कंपेयर किया जा रहा है।

मुंबईApr 07, 2025 / 02:09 pm

Priyanka Dagar

Hrithik Roshan stuns US internet

ऋतिक रोशन अमेरिकी इंटरनेट पर छाए

Hrithik Roshan photo: फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज को लेकर ऋतिक रोशन इन दिनों सुर्खियों में हैं। 51 साल के ऋतिक रोशन जितने फीट हैं उतने ही वह स्मार्टनेस में भी आगे रहते हैं, लेकिन उनकी ये फिटनेस बहस की वजह बन गई है। ऋतिक रोशन इन दिनों अमेरिका के इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट ने एक्टर को लेकर ट्विटर पर बहस शुरू कर दी है। असल में एक यूजर ने ऋतिक रोशन की एक फोटो शेयर की। जिसमें ये दिखाया गया कि वह 50 साल की उम्र में भी बेहद फीट और स्मार्ट नजर आते है। साथ ही एक आम आदमी की फोटो भी इसके साथ कंपेयर करके शेयर की गई है। जो देखते-देखते वायरल होने लगी।

ऋतिक रोशन की फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल (Hrithik Roshan stuns the US internet)

ऋतिक रोशन की जो सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है उसमें उनको एक बूढ़े अमेरिकी के साथ दिखाया गया है। इसमें कंपेयर किया गया है कि पुराने दौर के लोग 50 साल में कैसे दिखते थे और अब के लोग 50 वर्ष में कैसे दिखते हैं। पोस्ट में लिखा दिख रहा है, ‘1985 में 50 वर्षीय बनाम 2025 में 50 वर्षीय।’ इसके बाद से यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा और अमेरिकी सोशल मीडिया पर ऋतिक की फोटो को लेकर कमेंट आने शुरू हो गए। विदेश के कई लोग ऐसे भी हैं जो ऋतिक रोशन को नहीं जानते हैं। ऐसे में उन्होंने पूछा, ‘वह कौन हैं?’ तब ही ऋतिक रोशन के फैंस ने उनका परिचय देते हुए बताया कि वह बॉलीवुड के सुपरस्टार है। उन्हें भारत का सबसे स्मार्ट और सफल एक्टर भी बताया।
यह भी पढ़ें

फिल्म बंद होने के बीच Monalisa का वीडियो आया सामने, वायरल गर्ल बोली- सर बहुत अच्छे हैं वह…

पोस्ट पर यूजर्स पूछ रहे अलग-अलग सवाल

पोस्ट को लेकर कुछ फैंस ने ऋतिक की दूसरे व्यक्ति के साथ की गई तुलना को ठीक नहीं माना। उनका कहना है ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। वहीं उनकी जिस आदमी से तुलना हो रही है वह आम आदमी है। ऐसे में एक स्टार की उम्र चाहे ज्यादा हो वह फीटनेस के चलते यंग ही दिखता है। ऐसे में एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऋतिक रोशन ग्लोबल हो गए हैं।” कई लोगों का कहना है कि जमाना बदल रहा है लोग अपने आप पर पहले के मुकाबले ज्यादा ध्यान देने लगे हैं।

ऋतिक रोशन की नई फिल्म ‘वॉर 2’ अगस्त में होगी रिलीज (Hrithik Roshan War 2 Release Date)

बता दें, राकेश रोशन के पिता राकेश रोशन ने ये घोषणा कर दी हैं कि कृष 4’ को ऋतिक रोशन अपनी पहली फिल्म डायरेक्टर के तौर पर करेंगे। साथ ही 14 अगस्त को उनकी फिल्म ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इसके लिए वह अभी से प्रमोशन में जुट गए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 50 साल के ऋतिक और 50 साल के आम आदमी में है जमीन आसमान का फर्क? ये फोटो हुई वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो