ऋतिक रोशन की फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल (Hrithik Roshan stuns the US internet)
ऋतिक रोशन की जो सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है उसमें उनको एक बूढ़े अमेरिकी के साथ दिखाया गया है। इसमें कंपेयर किया गया है कि पुराने दौर के लोग 50 साल में कैसे दिखते थे और अब के लोग 50 वर्ष में कैसे दिखते हैं। पोस्ट में लिखा दिख रहा है, ‘1985 में 50 वर्षीय बनाम 2025 में 50 वर्षीय।’ इसके बाद से यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा और अमेरिकी सोशल मीडिया पर ऋतिक की फोटो को लेकर कमेंट आने शुरू हो गए। विदेश के कई लोग ऐसे भी हैं जो ऋतिक रोशन को नहीं जानते हैं। ऐसे में उन्होंने पूछा, ‘वह कौन हैं?’ तब ही ऋतिक रोशन के फैंस ने उनका परिचय देते हुए बताया कि वह बॉलीवुड के सुपरस्टार है। उन्हें भारत का सबसे स्मार्ट और सफल एक्टर भी बताया। पोस्ट पर यूजर्स पूछ रहे अलग-अलग सवाल
पोस्ट को लेकर कुछ फैंस ने ऋतिक की दूसरे व्यक्ति के साथ की गई तुलना को ठीक नहीं माना। उनका कहना है ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। वहीं उनकी जिस आदमी से तुलना हो रही है वह आम आदमी है। ऐसे में एक स्टार की उम्र चाहे ज्यादा हो वह फीटनेस के चलते यंग ही दिखता है। ऐसे में एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऋतिक रोशन ग्लोबल हो गए हैं।” कई लोगों का कहना है कि जमाना बदल रहा है लोग अपने आप पर पहले के मुकाबले ज्यादा ध्यान देने लगे हैं।
ऋतिक रोशन की नई फिल्म ‘वॉर 2’ अगस्त में होगी रिलीज (Hrithik Roshan War 2 Release Date)
बता दें, राकेश रोशन के पिता राकेश रोशन ने ये घोषणा कर दी हैं कि कृष 4’ को ऋतिक रोशन अपनी पहली फिल्म डायरेक्टर के तौर पर करेंगे। साथ ही 14 अगस्त को उनकी फिल्म ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इसके लिए वह अभी से प्रमोशन में जुट गए हैं।