
मिस श्रीलंका यूनिवर्स से बॉलीवुड तक का सफर
जैकलीन का जन्म बहरीन में हुआ था और वो श्रीलंकन मूल की हैं। उन्होंने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया और शुरुआत में एक टेलीविजन रिपोर्टर के तौर पर काम किया। लेकिन मॉडलिंग का शौक उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ ले गया।
यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस की मां किम का हुआ निधन, हार्ट स्ट्रोक के बाद हुई थीं हॉस्पिटल में भर्ती
इस फिल्म से मिली बॉलीवुड में पहचान
जैकलीन फर्नांडीज़ के लिए साल 2011 की फिल्म ‘मर्डर 2’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी। इस फिल्म में एक्ट्रेस की बोल्ड लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। ‘मर्डर 2’ ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘हाउसफुल’, ‘रेस 2’, ‘किक’, और ‘जुड़वां 2’ जैसी फिल्मों से एक हिट अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना ली। इसके अलावा जैकलीन को उनके डांस मूव्स, स्टाइल और चार्म के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कई हिट आइटम सॉन्ग भी किए हैं, जैसे “चिट्टियाँ कलाइयाँ”, “लत लग गई” और “जुम्मे की रात”।