जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन (Jacqueline Fernandez Mother kim Passed Away)
जैकलीन फर्नांडिस की मां किम मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के ICU में एडमिट थीं। पिछले कुछ दिनों से लगातार जैकलीन और उनके पिता हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट भी हुए थे। एक्ट्रेस लगातार मां की देखभाल के लिए उनसे मिलने जा रही थीं। कुछ समय पहले जैकलीन की मां को हार्ट स्ट्रोक आया था जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। तमाम मेडिकल सपोर्ट के कारण भी डॉक्टर उन्हे बचा नहीं पाए और रविवार 6 अप्रैल को उनकी मां किम ने आखिरी सांस ली। यह भी पढ़ें
उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था…अरुणा ईरानी हुई भावुक और बताई Manoj Kumar के आखिरी दिनों की हालत
