Jaya Bachchan Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने गुस्सैल रवैये के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वो एक फीमेल फैन पर नाराज होती नजर आ रही हैं।
दरअसल, ये वीडियो एक्टर मनोज कुमार की प्रेयर मीट का है, जहां जया बच्चन भी श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं। इस दौरान एक महिला फैन ने उनके कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाने की कोशिश की। जया को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने गुस्से में महिला का हाथ झटक दिया और डांट भी लगाई।
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- “कोई इस दुनिया में नहीं रहा, ऐसे में फोटो क्यों?” दूसरे ने लिखा- “जया बच्चन के गुस्से के आगे कोई नहीं टिक सकता।”
वहीं कुछ लोग महिला फैन को भी गलत ठहराते दिखे। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर फोटो की जिद नहीं करनी चाहिए। ये पहली बार नहीं है जब जया बच्चन का ऐसा बर्ताव देखने को मिला हो।
वो पहले भी अपने घर के बाहर मौजूद पैपराजी पर भड़क चुकी हैं। कई इवेंट्स में उन्होंने फैंस को डांट दिया है। आजकल जया बच्चन अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने गुस्से के लिए चर्चा में रहती हैं।
आखिरी बार इस फिल्म में दिखीं थीं जया बच्चन
वर्क फ्रंट की बात करें तो जया बच्चन को आखिरी बार 2023 की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक कड़क दादी का किरदार निभाया था। फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी थे।