किडनैप करके मांगी 1 करोड़ की फिरौती (Mushtaq Khan Kidnapped)
अभिनेता ने आगे बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें प्रताड़ित किया और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। अपहरणकर्ता खान और उनके बेटे के बैंक खाते से 2 लाख रुपए निकालने में कामयाब रहे। अभिनेता के अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने की कहानी फिल्मी है।घटना के जानकारी के बाद पुलिस ने स्टार्ट की जांच (Police Investigation Start)
मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मुश्ताक खान की हालत ठीक है और वह अगले कुछ दिनों में मीडिया से बात करके अपने अपहरण के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। मुश्ताक खान ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। अभिनेता हाल ही में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे।सोर्स: आईएएनएस