scriptहार्दिक से तलाक के 9 महीने बाद नताशा ने तोड़ी सारी उम्मीदें! भगवान को याद कर लिखा- वो नहीं छोड़ता… | Natasa loose hope Remembering God said He does not leave after hardik pandya divorce | Patrika News
बॉलीवुड

हार्दिक से तलाक के 9 महीने बाद नताशा ने तोड़ी सारी उम्मीदें! भगवान को याद कर लिखा- वो नहीं छोड़ता…

Natasa Instagram: नताशा और हार्दिक हमेशा के लिए अलग हो चुके हैं। अब तलाक के बाद नताशा ने पोस्ट शेयर किया है।

मुंबईMar 19, 2025 / 12:28 pm

Priyanka Dagar

Natasa Instagram

Natasa Instagram

Natasa Hardik Pandya Divorce: नताशा हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद अपनी जिंदगी अकेले जी रही हैं। ऐसे में वह खुद को खुश रखने के लिए बेटे अगस्त्या के साथ वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं, लेकिन 5 साल की शादी टूटने का दर्द कभी-कभी उनके चेहरे और उनके पोस्ट में साफ नजर आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही दिखा नताशा के लेटेस्ट पोस्ट में। इस पोस्ट को देख फैंस का कहना है कि नताशा की अब सारी उम्मीदें टूट चुकी हैं। वह भगवान को याद करती रहती हैं। उन्होंने एक बार फिर भगवान में भरोसा दिखाया है। उन्होंने कहा कि भगवान तुम्हें छोड़ेगा नहीं और शैतान तुम्हें छू नहीं पाएगा। नताशा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि नताशा आज भी हार्दिक के प्यार में हैं और जब वह हार्दिक को किसी और के साथ देखती है तो उसे तकलीफ होती है।

नताशा ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट (Natasa Hardik Pandya Divorce)

नताशा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने सारी बातें अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। चाहे सुख हो या दुख नताशा को हमेशा भगवान याद आते हैं। अब ऐसे में हार्दिक से तलाक के लगभग 9 महीने बाद नताशा ने दिल छू लेने वाला पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “अपने दिमाग में बैठे शैतान या जो इंसान है उस झूठ मत बोलने दो। उसे तुम्हारी कीमत पर सवाल मत उठाने दो। तुम एक अद्भुत इंसान हो जिसे भगवान ने इस दुनिया में एक उद्देश्य के साथ भेजा है। उस पर भरोसा रखो और जान लो कि भगवान तुमसे प्यार करता है। वह तुम्हें छोड़ेगा नहीं और न ही तुम्हें त्यागेगा। विश्वास में चलते रहो और हमेशा तुम प्यार और उम्मीद के शब्द बोलो। शैतान तुम्हें छू नहीं पाएगा।” फैंस अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब नताशा हार मान चुकी हैं। जहां पहले वह सोचती थी कि हार्दिक और वो शायद एक हो सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। उन्हें ये बात समध आ गई है।
3
यह भी पढ़ें

IPL से पहले हार्दिक पांड्या मना रहे गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया संग छुट्टियां! दोनों का साथ में वीडियो हुआ वायरल

Natasa Hardik Pandya Divorce

नताशा के लिए फैंस आए आगे (Hardik Pandya Natasa)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “नताशा तुम्हारे दिल में जो भी हार्दिक के लिए है उसे निकाल दो। अपने फैंस को बताओं।” दूसरे ने लिखा, “नताशा तुम भी हार्दिक की तरह आगे बढ़ जाओ।” तीसरे ने लिखा, “नताशा तुम एक अच्छी इंसान हो, हार्दिक ने तुम्हारे साथ गलत किया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हमारा भाई हार्दिक बेस्ट था और है तुम उसका कुछ नहीं कर सकतीं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हार्दिक से तलाक के 9 महीने बाद नताशा ने तोड़ी सारी उम्मीदें! भगवान को याद कर लिखा- वो नहीं छोड़ता…

ट्रेंडिंग वीडियो