scriptतलाक के 10 महीने बाद प्यार को दूसरा मौके देने वाली हैं नताशा! बोलीं- मैं उसे स्वीकार करना चाहती हूं… | Natasa second time falling love said i want to accept 10 months after hardik pandya divorce | Patrika News
बॉलीवुड

तलाक के 10 महीने बाद प्यार को दूसरा मौके देने वाली हैं नताशा! बोलीं- मैं उसे स्वीकार करना चाहती हूं…

Natasa Hardik Pandya Divorce: नताशा ने हार्दिक से तलाक के बाद प्यार को दूसरा मौका देने का फैसला कर लिया है। उन्होंने भविष्य को लेकर कई बाते भी की हैं।

मुंबईMar 25, 2025 / 02:29 pm

Priyanka Dagar

Natasa Stankovic Hardik Pandya

Natasa Stankovic Hardik Pandya

Natasa Hardik Pandya Divorced: नताशा और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को तलाक लिए लगभग 10 महीने हो चुके हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या ने बेहद जल्द मूवऑन कर लिया है उनको अक्सर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया के साथ देखा गया है। वहीं, अब नताशा ने भी अपनी जिंदगी में प्यार को दस्तक देते हुए फैंस को गुड न्यूज दे दी है। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में प्यार को मौका देने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि मैं उसे स्वीकार करना चाहती हूं। इसके बाद से ही उनके फैंस खुश हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।

हार्दिक पांड्या के बाद नताशा ने किया मूवऑन (Natasa Hardik Pandya Divorced)

नताशा और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या शादी के चार साल बाद ही जुलाई 2024 में अलग होने का फैसला कर लिया था और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला था। दोनों ने लिखा था कि अब हम अलग हो गए हैं और कपल का 4 साल का बेटा नताशा के पास रहेगा। इसके बाद नताशा को भूलकर हार्दिक अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं अब नताशा ने भी साफ कर दिया है कि वह भी अब जिंदगी को दूसरा मौका देने के लिए तैयार है। उन्होंने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने जिंदगी के स्ट्रग्ल और पिछले साल को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं दूसरी बार प्यार होने के खिलाफ नहीं हूं। मेरी लाइफ में जो भी आता है मैं उसे स्वीकार करना चाहती हूं। मेरा मानना ​​है कि सही समय आने पर सही संबंध अपने आप बन जाते हैं। मैं उन रिश्तो को महत्व देती हूं जो विश्वास और समझ पर आधारित होते हैं। प्यार हमेशा जरूरी होता है। प्यार की हमेशा तारीफ करनी चाहिए। प्यार क्या है आप कभी नहीं बता सकते।”
यह भी पढ़ें

फूट-फूटकर रोने लगीं नेहा कक्कड़, मेलबर्न कॉन्सर्ट में बोलीं- मैंने ज़िंदगी में

Natasa Hardik Pandya Divorced

नताशा ने कहा- बस माफ करो और जिंदगी में आगे बढ़ो

नताशा ने आगे कहा, “जिंदगी हमेशा उम्मीद के मुताबिक नहीं चलती, लेकिन आपके अंदर आत्मविश्वास पर जरूर चलती है। कोई अपनी चुनौतियों का कैसे जवाब देता है वो जरूरी है। असफलताओं को असफलताओं के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि ऐसे अनुभवों के रूप में देखा जाना चाहिए जो कुछ बेहतर करने की ओर ले जाते हैं। कभी भी आपको दूसरो को गलत साबित नहीं करना चाहिए। इससे बस आपके अंदर की जो शांति होती है वो खराब होती है। आप बस माफ कर दो और आगे बढ़ो।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तलाक के 10 महीने बाद प्यार को दूसरा मौके देने वाली हैं नताशा! बोलीं- मैं उसे स्वीकार करना चाहती हूं…

ट्रेंडिंग वीडियो