Priyanka Chopra SS Rajamouli: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय सिनेमा में एक बार फिर वापसी कर ली है। वह बाहुबली और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ काम करने जा रही है। इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ के जाने माने एक्टर नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी बेहद शानदार होने वाली है। फैंस इस खबर के बाद से काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस नई जोड़ी ने धूम अभी से मचानी शुरू कर दी है। ऐसे में सामने आ रही खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2025 के अप्रैल से शुरू होगी। आइए आपको उस एक्टर का नाम बताते हैं, जो प्रियंका चोपड़ा के साथ रोमांस करेंगा और ये भी जानते हैं कि ये फिल्म कब तक बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे सकती है।
प्रियंका चोपड़ा इस साउथ स्टार संग करेंगी काम (Priyanka Chopra SS Rajamouli)
प्रियंका चोपड़ाको फिल्म में लेने का मन राजामौली ने इसलिए बनाया क्योंकि वह एक ऐसी एक्ट्रेस को फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते थे जिसकी सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी शानदार पहुंच हो। ऐसे में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को लेने का सोचा। छह महीने तक मेकर्स ने प्रियंका के साथ मीटिंग की और फिर प्रियंका ने इस फिल्म के लिए हां कहा। वहीं,पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका के साथ इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोड करते नजर आएंगे।
प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की फिल्म 2027 में हो सकती है रिलीज
सूत्रों के हवाले से खबर है, “इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम लगभग पूरा हो गया है। अप्रैल 2025 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। साथ ही कहा जा रहा है कि एसएस राजामौली की अनटाइटल्ड फिल्म साल 2027 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका के स्टूडियोज में होगी। साथ-साथ अफ्रीका के जंगलों में भी इस फिल्म के कुछ सीन्स शूट किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बाद ‘द स्काई इज पिंक’ में देखा गया था। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी।