scriptरजा मुराद ने रमजान में किरण कुमार के छलकाए जाम, वीडियो वायरल, बोले- मैं पाक महीने में शराब… | Raza Murad drank alcohol with Kiran Kumar in Ramadan video went viral | Patrika News
बॉलीवुड

रजा मुराद ने रमजान में किरण कुमार के छलकाए जाम, वीडियो वायरल, बोले- मैं पाक महीने में शराब…

Raza Murad Viral Video: रजा मुराद बॉलीवुड में एक सीनियर एक्टर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई जानी-मानी हस्तियों के साथ फिल्म की हैं और दर्शकों का भन्नाट मनोरंजन किया है।

मुंबईMar 19, 2025 / 12:18 pm

Vikash Singh

रजा मुराद का रमजान महीने में पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में वह शराब पिटे हुए दिखाई दे रहे हैं। रमजान के पाक महीने में शराब पिने पर वह सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। इसके बाद अपने बचाव में एक्टर ने क्या कहा है आइए उसको जानते हैं…

रजा मुराद ने वायरल वीडियो का सच बताते हुए कहा है कि यह छतरपुर में एक फिल्म की शूटिंग का सिन है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि वो फिल्म में अपना जन्मदिन मना रहे थे। उनका रियल जन्मदिन तो नवंबर में आता है।

शेयर पोस्ट से खुला पोल


एक्टर किरण कुमार का एक जॉइंट शेयर्ड पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसपर लोग रजा मुराद को ट्रोल करने लगे। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए रजा मुराद ने कमेंट किया कि बिना सोचे-समझे ही लोग टारगेट कर रहे हैं कि मैं रमजान के महीने में शराब पी रहा हूं।
viral post


हिंदी में उन्होंने लिखा, ‘कृपया, कृपया, कृपया यह मत समझिए कि यह कोई शराब की या जन्मदिन पार्टी चल रही है. यह एक अंडर-प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग की क्लिपिंग है जो कुछ दिन पहले छतरपुर, दिल्ली में शूट हुई थी, जहां फिल्म में मेरा जन्मदिन मनाया जा रहा है। यह फिल्म का सीन है।’


नवंबर में आता है जन्मदिन, ना करें ट्रोल- बोले एक्टर

उन्होंने आगे लिखते हुए कहा, ‘आप लोग खामखा समझ रहे हैं कि शराब की पार्टी चल रही है। मेरा जन्मदिन 23 नवंबर को आता है और यह मार्च का महीना है। बिना सोचे समझे आप लोग समझ रहे हैं कि हम रमजान में खुले आम शराब पी रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। यह सिर्फ फिल्म की शूटिंग का सीन है और कुछ भी नहीं।’

इंडस्ट्री में दोनों एक्टर हैं बेहद पॉपुलर

रजा मुराद बॉलीवुड में एक सीनियर एक्टर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई जानी-मानी हस्तियों के साथ फिल्म की हैं और दर्शकों का भन्नाट मनोरंजन किया है। वहीं, किरण कुमार इंडस्ट्री में सपोर्टिंग रोल के लिए जाने-जाते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रजा मुराद ने रमजान में किरण कुमार के छलकाए जाम, वीडियो वायरल, बोले- मैं पाक महीने में शराब…

ट्रेंडिंग वीडियो