scriptवरुण धवन की Baby John से सलमान खान का कैमियो वीडियो आया सामने, फैंस देखते ही चिल्लाने लगे | Salman Khan Cameo video viral after varun dhawan baby john movie release | Patrika News
बॉलीवुड

वरुण धवन की Baby John से सलमान खान का कैमियो वीडियो आया सामने, फैंस देखते ही चिल्लाने लगे

Salman Khan Cameo in Baby John: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से सलमान खान का कैमियो का वीडियो वायरल हो रहा है। उनकी एंट्री और एक्शन ने फैंस का एक बार फिर दिल जीत लिया है।

मुंबईDec 25, 2024 / 11:20 am

Priyanka Dagar

Salman Khan Cameo in Baby John

Salman Khan Cameo in Baby John

Varun Dhawan Baby John: वरुण धवन काफी समय से अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में थे। उनके फैंस भी उनकी इस फिल्म का थिएटर्स में इंतजार कर रहे थे, जो इंतजार अब खत्म हो गया है। फिल्म बेबी जॉन रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज होते ही जो लोगों की जुबान पर नाम है वह वरुण धवन का नही बल्कि सलमान खान का नाम है। सलमान खान ने वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में कैमियो किया है। जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो ने लीक होते ही इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था।

बेबी जॉन में सलमान खान का कैमियो हुआ लीक (Salman Khan Cameo in Baby John)

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर यानी आज बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी बीच जो सलमान खान का कैमियो का वीडियो वायरल हो रहा है वह थिएटर का है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे सलमान खान की एंट्री होते ही फैंस तेज-तेज तालियां बजा रहे हैं। ये वीडियो X पर एक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘सलमान खान की बेबी जॉन में एंट्री, ब्लॉकबस्टर है ये मूवी। वरुण धवन आपने अच्छा काम किया है।’ इस वीडियो में सलमान खान को धुआंधार एक्शन सीन्स करते हुए देखा जा सकता है। भाईजान का ये अवतार सिनेमाघरों में बैठी ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें

अभिषेक बच्चन संग सुलह के बाद ऐश्वर्या राय को मिली ये बड़ी खुशखबरी, फैंस दे रहे बधाई

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन हुई रिलीज (Baby John Box Office Collection)

वरुण धवन की बेबी जॉन साउथ इंडस्ट्री और जवान फिल्म के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार के बैनर तले बनी है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी और जैकी श्रॉफ ने भी शानदार भूमिका निभाई है। पहले दिन ही ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करने में सफल रहेगी। ‘बेबी जॉन’ साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘थेरी’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / वरुण धवन की Baby John से सलमान खान का कैमियो वीडियो आया सामने, फैंस देखते ही चिल्लाने लगे

ट्रेंडिंग वीडियो