ईद के मौके पर सलमान की 13 फिल्में हुईं हैं रिलीज
बॉलीवुड में सलमान खान मतलब जीत की गारंटी। डायरेक्टर, प्रोडूसर और फैंस सभी को यही लगता है कि भाई जान की फिल्म होगी तो तगड़ी कमाई करेगी। सलमान ने फिल्मों में अपनी दमदार परफॉरमेंस से काफी हद तक इसको साबित भी किया है। साल 2008 से लेकर साल 2025 तक सलमान की ईद के मौके पर कुल 13 फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें से अधिकतर ब्लॉकबस्टर रहीं। लेकिन, साल 2017 से ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों को उम्मीद के मुताबिक दर्शकों से रिस्पांस नहीं मिला है। मतलब साल 2017 से लगातार कमाई घटी है।दम तोड़ती कहानी ने सिकंदर की कमाई पर लगाई ब्रेक
इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई सिकंदर ने सलमान के फैंस को निराश किया है। दम तोड़ती कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित रही। भारी-भरकम कमाई की उम्मीद लगाए बैठे सलमान और प्रोडूसर्स को इस बार दर्शकों से बड़ी ईदी नहीं मिली। नतीजन 8 दिन बाद भी फिल्म सिर्फ 102 करोड़ रुपए ही कमाई कर पाई है। यह भी पढें: बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ रही हिन्दी की पकड़, बन रहा दक्षिण का दबदबा
आइए नीचे ग्राफिक्स में सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज हुईं फिल्मों के आंकड़ें को जानते हैं जिनकी ओपनिंग डे सहित नेट कलेक्शन कितना रहा…
आइए नीचे ग्राफिक्स में सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज हुईं फिल्मों के आंकड़ें को जानते हैं जिनकी ओपनिंग डे सहित नेट कलेक्शन कितना रहा…
