script‘Sikandar’Leaked: Salman Khan की Sikandar हुई ऑनलाइन लीक, पायरेटेड वेबसाइटों पर लिंक हुए अपलोड | Salman Khan Sikander leaked online before release box office collection effect | Patrika News
बॉलीवुड

‘Sikandar’Leaked: Salman Khan की Sikandar हुई ऑनलाइन लीक, पायरेटेड वेबसाइटों पर लिंक हुए अपलोड

Sikandar Leaked News: ‘सिकंदर’ पूरी मूवी सहित फिल्म के कई सीन भी सोशल मीडिया पर लीक हो गए। हालांकि, फैंस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई लीक वीडियो रिपोर्ट किए, जिसके चलते कुछ वीडियो हटा दिए गए।

मुंबईMar 30, 2025 / 01:41 pm

Vikash Singh

Salman Khan ‘Sikandar’ Leaked: सलमान खान की मोस्ट एवेटेड फिल्म सिकंदर आज रिलीज हो कर दी गई है। सिकंदर के रिलीज से पहले ही फिल्म के कुछ शॉर्ट्स सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइटों पर सर्कुलेट होने लगे। फिल्म मेकर्स ने इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की तयारी कर ली है।

रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक, फैंस में निराशा

‘सिकंदर’ की आधिकारिक रिलीज आज भारत में हुई, लेकिन इसकी ओवरसीज प्रीमियर स्क्रीनिंग कल थी। इसी दौरान फिल्म की अच्छी क्वालिटी वाली पायरेटेड कॉपी इंटरनेट पर लीक हो गई, जिससे फैंस और सिनेप्रेमियों में निराशा फैल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई पायरेसी वेबसाइटों ने फिल्म को ऑनलाइन अपलोड कर दिया, जिसके लिंक सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगे

महत्वपूर्ण सीन भी हुए लीक, फैंस ने की रिपोर्ट

पूरी फिल्म के अलावा, ‘सिकंदर’ के कई महत्वपूर्ण सीन भी सोशल मीडिया पर लीक हो गए। हालांकि, फैंस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई लीक वीडियो रिपोर्ट किए, जिसके चलते कुछ वीडियो हटा दिए गए। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों, ट्रेड एनालिस्ट्स और सिनेप्रेमियों ने भी फिल्म के समर्थन में आवाज उठाई और दर्शकों से लीक हुए वीडियो न देखने और न फैलाने की अपील की।
sikandar

फिल्म निर्माता ले सकते हैं कानूनी कदम

खबरों के अनुसार, ‘सिकंदर’ के निर्माताओं ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और वे जल्द ही कानूनी कदम उठा सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लीक हुए सीन हटाने और पायरेसी को रोकने के लिए एक्शन लेने की उम्मीद की जा रही है।

भारत में मेगा रिलीज़, अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन काउंट

वहीं, भारत में ‘सिकंदर’ को शानदार ओपनिंग मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिना किसी प्रतियोगिता के इस फिल्म को हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी स्क्रीन काउंट मिली है। भारत में 5,500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म के 22,000 से अधिक शो रखे गए हैं। अगर दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ती है, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘Sikandar’Leaked: Salman Khan की Sikandar हुई ऑनलाइन लीक, पायरेटेड वेबसाइटों पर लिंक हुए अपलोड

ट्रेंडिंग वीडियो