‘सिकंदर’ ने शनिवार को पकड़ी रफ्तार, L2 Empuraan से इतना ज्यादा हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sikandar vs L2 Empuraan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और मोहनलाल की फिल्में पिछले हफ्ते आगे पीछे रिलीज हुई थीं। दोनों का कलेक्शन कितना रहा और निकला बॉक्स ऑफिस का किंग चलिए जानते हैं।
Sikandar vs L2 Empuraan Box Office Collection: पिछले हफ्ते सलमान खान की ‘सिकंदर’ और मोहनलाल की ‘एल2: एमपुरान’ जैसी दो मोस्ट अवेटेड फिल्मों का आमना-सामना हुआ। पहली एल2: एमपुरान जो 27 मार्च को रिलीज हुई और दूसरी है सलमान खान की सिकंदर जो 30 मार्च को आई।
दोनों फिल्मों ने पहले ही दिन अच्छा कलेक्शन किया और दर्शकों को थिएटर तक खींच लाया। दोनों को रिलीज हुए एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया है। इनमें से कौन-सी मूवी बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है चलिए आपको बताते हैं।
Sacnilk के अनुसार पहले दिन एल2: एमपुरान ने 21 करोड़ रुपये की कमाई की। इसने दसवें दिन 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इसका कुल कलेक्शन आप यहां देख सकते हैं।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
21 करोड़ रुपये
Day 2
11.1 करोड़ रुपये
Day 3
13.25 करोड़ रुपये
Day 4
13.65 करोड़ रुपये
Day 5
11.15 करोड़ रुपये
Day 6
8.55 करोड़ रुपये
Day 7
5.65 करोड़ रुपये
Day 8
3.9 करोड़ रुपये
Day 9
2.9 करोड़ रुपये
Day 10
3.5 करोड़ रुपये
डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म को साउथ ही नहीं, नॉर्थ बेल्ट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इंडिया में इसका कुल कलेक्शन 94.65 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की कहानी, एक्शन और स्क्रीनप्ले ने दर्शकों को बांधे रखा। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के हिसाब से ये अब 250 करोड़ रुपये क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है।
बात करें सिकंदर की तो इसने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की। इसने सातवें दिन यानी शनिवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसका डे वाइज कलेक्शन देखें यहां:
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
26 करोड़ रुपये
Day 2
29 करोड़ रुपये
Day 3
19.5 करोड़ रुपये
Day 4
9.75 करोड़ रुपये
Day 5
6 करोड़ रुपये
Day 6
3.5 करोड़ रुपये
Day 7
3.75 करोड़ रुपये
ईद के बाद धीमी पड़ी ‘सिकंदर’
AR मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित सिकंदर ने शुरुआती तीन दिन अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ईद के बाद गिरावट देखी गई। पहले हफ्ते में ही कलेक्शन में बड़ी गिरावट फिल्म के भविष्य को लेकर सवाल खड़े करती है। इसका कुल कलेक्शन करीब 97.5 करोड़ रुपये हो गया है। शनिवार को इसने मोहनलाल की फिल्म से अधिक कमाई की।
कौन बना बॉक्स ऑफिस किंग?
जहां सलमान की सिकंदर ने ओपनिंग में रफ्तार पकड़ी, वहीं मोहनलाल की एमपुरान ने सस्टेनेबल परफॉर्मेंस के दम पर लंबी रेस का घोड़ा साबित किया। फिल्म ट्रेड पंडितों का मानना है कि एल2: एमपुरान आने वाले दिनों में 300 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो सकती है। वहीं, सिकंदर को अब वीकेंड और छुट्टियों में ही रिलीफ की उम्मीद है।