script‘सिकंदर’ का रनटाइम हुआ कम, सेंसर बोर्ड से पास होने के बावजूद मेकर्स ने 26 सीन्स पर चलाई कैंची, ‘होम मिनिस्टर’ से ‘होम’ हटाया | Sikander runtime reduced after getting passed by censor board makers cut 26 scenes | Patrika News
बॉलीवुड

‘सिकंदर’ का रनटाइम हुआ कम, सेंसर बोर्ड से पास होने के बावजूद मेकर्स ने 26 सीन्स पर चलाई कैंची, ‘होम मिनिस्टर’ से ‘होम’ हटाया

सिकंदर के कुल 26 सीन्स काटे गए हैं। ‘चार मिस काल…चलो राजकोट’ संवाद वाला दो मिनट 26 सेकंड का सीन काटा गया,  ‘आ गए आ गए…बुरे पति’ संवाद वाला चार मिनट का सीन भी काटा गया।

मुंबईMar 26, 2025 / 12:56 pm

Vikash Singh

sikandar

30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘सिकंदर’


Salman Khan Sikandar News: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का रन टाइम काम कर दिया गया है। सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद भी इस फिल्म के मेकर्स द्वारा इसके रन टाइम को कम किया गया है। काफी लंबे इंतजार के बाद 23 मार्च 2025 को इसका ट्रेलर लांच कर दिया गया। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने यूए सर्टिफिकेट दे दिया है। अभी खबर है की मेकर्स ने 14 मिनट के कट के लिए सीबीएफसी से कॉन्टैक्ट किया है। मेकर्स ने कई सीन्स को काम कर दिया है।

फिल्म में काटे गए 26 सीन्स

सिकंदर के कुल 26 सीन्स काटे गए हैं। ‘चार मिस काल…चलो राजकोट’ संवाद वाला दो मिनट 26 सेकंड का सीन काटा गया, ‘आ गए आ गए…बुरे पति’ संवाद वाला चार मिनट का सीन भी काटा गया। इसके अलावा, ‘उसे लेके आता हूं’ संवाद वाला एक मिनट 12 सेकंड का सीन भी काटा गया।

सलमान के गाने को भी किया गया छोटा

फिल्म के एक सीन में सलमान खान गाना गा रहे हैं। गाने वाले सीन में 11 सेकंड का कट लगाया गया है। पुरे फिल्म में कुल मिलाकर निर्माताओं ने 14 मिनट 28 सेकंड का कट लगाया है। एआर मुरुगदास द्वारा निर्देशित इस फिल्म का कुल रन टाइम 2 घंटे 15 मिनट और 47 सेकंड है।
यह भी पढ़ें

Salman Khan की ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू, पहले दिन हुई छप्पर फाड़ कमाई!

सेंसर बोर्ड ने करवाए थे ये बदलाव

सीबीएफसी ने सोमवार, 24 मार्च को फिल्म को यूए सेंसर सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया था। उस समय इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 30 मिनट 8 सेकंड था। मामूली कट के साथ सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई थी। निर्माताओं को फिल्म में ‘होम मिनिस्टर’ से ‘होम’ शब्द हटाने के लिए कहा गया था। इसके अलावा एक पार्टी के पोस्टर को ब्लर करने के लिए भी कहा गया था।
salman khan

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान और एआर मुरुगदास ने सिकंदर में पहली बार एक साथ काम किया है। सलमान ने अपने ‘किक’ के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के साथ फिर हाथ मिलाया है। सलमान के साथ यह रश्मिका कीपहली फिल्म है। फिल्म को हैदराबाद और मुंबई में शट किया गया है। 30 मार्च 2025 को यह फिल्म थियेटर्स में रिलीज होगी। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सिकंदर’ का रनटाइम हुआ कम, सेंसर बोर्ड से पास होने के बावजूद मेकर्स ने 26 सीन्स पर चलाई कैंची, ‘होम मिनिस्टर’ से ‘होम’ हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो