scriptसोनू सूद की पत्नी का कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बची फैमिली | Sonu Sood wife Sonali car accident she narrowly escaped | Patrika News
बॉलीवुड

सोनू सूद की पत्नी का कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बची फैमिली

अभिनेता सोनू सूद के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, सोनाली का एक्सीडेंट हुआ है। सोनू फिलहाल अस्पताल में उनके साथ हैं।’

मुंबईMar 25, 2025 / 03:28 pm

Vikash Singh

Sonu Sood Wife Road Accident: बॉलीवुड के ‘मसीहा’ कहे जाने वाले सोनू सूद के परिवार से एक बड़ी खबर सामने आई है। सोनू सूद की पत्नी सोनाली की कार का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा मुंबई-नागपुर हाइवे पर हुआ, जब उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे के बाद सोनू सूद तुरंत नागपुर रवाना हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के मुताबिक, यह दुर्घटना सोमवार देर रात की है। कार में सोनाली सूद, उनकी बहन और भांजा सवार थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, गनीमत यह रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी की जान को खतरा नहीं है।

चोटिल हुए सोनाली सूद और भांजे

रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाली सूद और उनके भांजे को कुछ चोटें आई हैं। दोनों का इलाज मैक्स अस्पताल में जारी है और उन्हें 48 से 72 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। सोनू सूद को जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत नागपुर पहुंच गए।

सोनू सूद के प्रवक्ता ने किया कंफर्म

अभिनेता सोनू सूद के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, सोनाली का एक्सीडेंट हुआ है। सोनू फिलहाल अस्पताल में उनके साथ हैं।’ अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सोनाली और उनके भांजे की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। वहीं, सोनाली की बहन को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
sonu and sonali

सोनाली और सोनू की प्रेम कहानी नागपुर से हुई थी शुरू

बता दें कि सोनाली सूद नागपुर में पढ़ाई कर रही थीं जब उनकी मुलाकात सोनू सूद से हुई थी। उस समय सोनू इंजीनियरिंग कर रहे थे और सोनाली एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं। दोनों की प्रेम कहानी फिल्मों में आने से पहले ही शुरू हो गई थी। कई सालों की डेटिंग के बाद, 25 सितंबर 1996 को दोनों शादी के बंधन में बंधे।

लाइमलाइट से दूर रहती हैं सोनाली सूद

सोनाली सूद लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और बहुत कम सार्वजनिक इवेंट्स में नजर आती हैं। दोनों के दो बेटे हैं और सोनाली परिवार की देखभाल में ही व्यस्त रहती हैं।

फिलहाल स्थिति कैसी है?

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सोनाली सूद और उनके भांजे की हालत स्थिर है। डॉक्टरों ने कहा है कि अगले 48-72 घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। सोनू सूद फिलहाल नागपुर में अस्पताल में मौजूद हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सोनू सूद की पत्नी का कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बची फैमिली

ट्रेंडिंग वीडियो