scriptहाथों में हाथ डाले…Honey Singh इस मॉडल के साथ आए नजर, Video ने खड़े किए कई सवाल | Yo Yo Honey Singh dating rumors with Egyptian Model Emma Bakr after divorce | Patrika News
बॉलीवुड

हाथों में हाथ डाले…Honey Singh इस मॉडल के साथ आए नजर, Video ने खड़े किए कई सवाल

Honey Singh Dating Rumors With this Model: बॉलीवुड के फेमस सिंगर यो यो हनी सिंह एक बार फिर तलाक के बाद प्यार में पड़ते नजर आ रहे हैं। ये सब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है वो भी इस वीडियो को देखकर…

मुंबईApr 18, 2025 / 01:24 pm

Priyanka Dagar

Yo Yo Honey Singh dating rumors with Egyptian Model Emma Bakr

हनी सिंह का वीडियो हो रहा वायरल

Honey Singh Video: तलाक और फिर प्यार या दोबारा शादी। फिल्म इंडस्ट्री हो या दुनिया में कोई भी इंसान हो। ऐसा करना आम सी बात हो गई है। अब यही खबर सिंगर यो यो हनी सिंह को लेकर उठ रही है। जब से सिंगर का तलाक हुआ है तब से कई बार उनके डेटिंग की खबरें आई है। जब-जब वह किसी महिला दोस्त के साथ स्पॉट होते हैं तब- तब उनके लिंकअप की खबरें आनी शुरू हो जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हनी सिंह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो तहलका मचा रहा है। इस वीडियो के आते ही यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि वह फेमस मॉडल जिसके साथ उनका वीडियो आया है उसे डेट कर रहे हैं। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए हैं।

हनी सिंह के इस वीडियो पर उठे सवाल (Honey Singh And Egyptian Model Emma Bakr Video)

रैपर हनी सिंह का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह मिस्र की मॉडल एम्मा बकर के बर्थडे सेलिब्रेशन का है। इसी वीडियो को देखे जाने के बाद सोशल मीडिया पर हनी सिंह और मॉडल एम्मा बकर के रोमांस की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों साथ में बैठे हुए हैं और पार्टी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, साथ में दोनों के कई दोस्त भी मौजूद हैं। जो मॉडल एम्मा बकर के बर्थडे को सेलिब्रेट कर रहे हैं। वीडियो में यह भी देखने को मिल रहा है कि दोनों केक काटने के लिए साथ में उठे और हाथ पकड़े हुए नजर आए और बर्थडे केक काटने से पहले वे दोनों एक दूसरे से बातें भी करते दिखे। दोनों का ये स्पेशल बॉन्ड देखकर सोशल मीडिया पर डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें

वो हर औरत के साथ सोया…’ फेमस एक्ट्रेस का चैट हुआ वायरल, रोमांटिक क्लिप को देख भड़की

हनी सिंह और एम्मा को लेकर यूजर्स कर रहे ये कमेंट (Honey Singh Instagram)

बता दें, ये जो हनी सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है। वह खुद हनी सिंह ने शेयर किया है। पार्टी में हनी सिंह ने सफेद रंग का सूट पहना हुआ था और अपने खास साल्ट-एंड-पेपर लुक को स्टाइल के साथ पेश किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे क्लियोपेट्रा, एम्मा!! लव यू स्टीव, ब्रो”। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “हनी पाजी कोई इंडियन गर्लफ्रेंड बनाओ।” दूसरे ने लिखा, “लव यू यो यो हनी सिंह।” तीसरे ने लिखा, “सुंदर कपल हनी सिंह और एम्मा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हनी पाजी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हाथों में हाथ डाले…Honey Singh इस मॉडल के साथ आए नजर, Video ने खड़े किए कई सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो