scriptBundi News: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर खुशी में ऐसा जश्न, आतिशबाजी के साथ हाइवे पर निकाली रैली; फिर पहुंचा जेल | Bundi Bajri mafia Supreme Court bail after Celebration and Highway Rally Police arrested | Patrika News
बूंदी

Bundi News: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर खुशी में ऐसा जश्न, आतिशबाजी के साथ हाइवे पर निकाली रैली; फिर पहुंचा जेल

Bundi News: पुलिस ने बताया कि करीब 9 माह से जेल में बंद जब्बार की सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत पर वह गांव आया था।

बूंदीDec 12, 2024 / 12:08 pm

Alfiya Khan

supreme court bail celebrated bail

demo image

हिण्डोली। 10 माह से जेल में बंद बजरी माफिया जब्बार की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद मंगलवार शाम उसके आने की खुशी में तालाब गांव के युवाओं ने वाहनों से आतिशबाजी के साथ हाइवे पर रैली निकाली, जिससे हाइवे प्रभावित होने से पुलिस ने बुधवार को जब्बार सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के आदेश दिए।
पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी ने बताया कि अवैध बजरी के मामले में जब्बार को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच सीबीआई ने की थी। पुलिस ने बताया कि करीब 9 माह से जेल में बंद जब्बार की सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत पर वह गांव आया था। गांव के युवाओं ने जब्बार की जमानत पर खुशी मनाकर तालाब गांव में हाइवे पर जुलूस निकाला, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
ऐसे में पुलिस ने जब्बार, सलमान, शकील व नाजिम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां पर 50-50 हजार के जमानती मुचलके पेश नहीं करने पर चारों आरोपियों को न्यायिक की परीक्षा में भिजवा दिया। ज्ञात रहे जब्बार प्रकरण के बाद यहां पर अवैध बजरी के मामले में सीबीआई की इंट्री हो गई थी।

Hindi News / Bundi / Bundi News: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर खुशी में ऐसा जश्न, आतिशबाजी के साथ हाइवे पर निकाली रैली; फिर पहुंचा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो