scriptराजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चाय की स्टाल लगाता था मृतक; पत्नी और बच्चे हुए बेसुध | Kota Depot Rajasthan Roadways Bus Hit Bike Rider Died In Naroda Area Of Bundi Accident News | Patrika News
बूंदी

राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चाय की स्टाल लगाता था मृतक; पत्नी और बच्चे हुए बेसुध

Roadways Bus Hit Bike: रोडवेज बस और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने पर खड़ी करवा दिया है। पुलिस ने बताया की बस चालक दुर्घटना के बाद तुरंत बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

बूंदीFeb 01, 2025 / 04:53 pm

Akshita Deora

Bundi News: बूंदी के नोताडा क्षेत्र के देईखेड़ा कस्बे में शुक्रवार को अस्पताल जाते समय बाइक व बस की आमने सामने की भिड़ंत से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही देईखेडा थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजकुमार मीणा (38) निवासी देईखेड़ा अस्पताल जा रहा था। इस दौरान अस्पताल गेट से थोड़े पहले ही कोटा डिपो की बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हेड कांस्टेबल कोशलेन्द्र ने बताया की सूचना पर घटना स्थल पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें

तड़प-तड़प कर हुई पहली कक्षा की बालिका की मौत, शौचालय की गिरी दीवार, हॉस्पिटल ले जाने की जगह टीचर्स करते रहे पेरेंट्स का इंतजार

रोडवेज बस और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने पर खड़ी करवा दिया है। पुलिस ने बताया की बस चालक दुर्घटना के बाद तुरंत बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है।

परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजकुमार की पारिवारिक स्थिति कमजोर बताई गई है। वहीं मृतक के दो लड़कियां और एक लड़का है तीनों अभी छोटे हैं। मृतक देईखेडा में चाय की स्टाल चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था। शुक्रवार को हुए इस हादसे में राजकुमार की मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड टूट पड़ा। वहीं गांव में मातम पसरा गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Crime: पहले चचेरे भाई का अपहरण फिर कर दी हत्या, बाद में कुएं को शव डाला

ब्रेकर बनवाने की मांग

अस्पताल के निकट हुए इस हादसे पर ग्रामीण छगनसिंह सोलंकी, प्रह्लाद प्रतिहार,श्याम मीणा आदी ने चिंता जाहीर करते हुए बताया की अस्पताल के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनवाऐ जाने चाहिए ताकी भविष्य में इस प्रकार की कोई दुर्घटना घटित ना हो।

Hindi News / Bundi / राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चाय की स्टाल लगाता था मृतक; पत्नी और बच्चे हुए बेसुध

ट्रेंडिंग वीडियो