scriptउपखंड के तीन मंदिरों में हो चुकी है चोरियां | Patrika News
बूंदी

उपखंड के तीन मंदिरों में हो चुकी है चोरियां

उपखंड के गांवों में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। यह चोर गांवों के मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। कहीं नकाब में तो कहीं गुपचुप तरीके से चोर दानपेटियों को निशाना बना रहे हैं।

बूंदीMar 31, 2025 / 05:07 pm

पंकज जोशी

उपखंड के तीन मंदिरों में हो चुकी है चोरियां

केशवरायपाटन थाना

केशवरायपाटन. उपखंड के गांवों में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। यह चोर गांवों के मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। कहीं नकाब में तो कहीं गुपचुप तरीके से चोर दानपेटियों को निशाना बना रहे हैं। एक सप्ताह में एक पौराणिक सहित तीन मंदिरों से नकदी व चांदी के चंवर चुरा कर ले गए। पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। 14 मार्च की रात को चोर कमोलर गांव एक मंदिर से दानपेटी चुरा कर ले गए। इस चोरी के बाद चोरों ने बलकासा गांव के बाहर स्थित पौराणिक कालिका माता मंदिर को निशाने पर लिया।
चोरों ने 17 मार्च की रात को प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर मंदिर से चांदी का चंवर, दानपेटी तोड़ कर नकदी, देशी घी व अन्य सामान चुरा कर ले गए। चोरी की रिपोर्ट कापरेन थाने में दर्ज कराई गई है, लेकिन चोरी का सुराग नहीं लग पाई। इस चोरी के बाद 17 मार्च की रात को चोर जलोदा गांव में हनुमान जी महाराज के मंदिर से दानपेटी तोड़ कर नकदी निकाल कर ले गए। चोर लगातार मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर बढ़ती चोरियों से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। पुलिस गांवों में सक्रिय चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो रही है।
पुलिस गश्त सड़कों पर चोर अंदर
उपखंड के मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रात्रि कालीन गश्त की व्यवस्था कर रखी है, लेकिन गश्त के दौरान ही गांव में मंदिरों पर चोरियां हो रही हैं। चोर कब आते हैं ओर किस रास्ते से गायब हो रहे हैं पुलिस को भनक तक नहीं लग पा रही।
टीमें कर रही है काम
क्षेत्र के मंदिरों में हुई चोरियों को जल्द ही खोल दिया जाएगा। गांवों के दो तीन मंदिरों में चोरियां संभवत: एक ही गिरोह का काम हो सकता है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर चोरियों को खोलने के लिए टीमें क्षेत्र में निगरानी रखे हुए हैं। गांवों में सीसीटीवी नहीं होने से उनकी पहचान नहीं हो पा रही हैं।
हंसराज मीणा, थाना प्रभारी, केशवरायपाटन
चोरियां चिंता का कारण
गांवों के मंदिरों में लगातार हो रही चोरियां चिंता का कारण बनती जा रही है। जलोदा हनुमान मंदिर पर चोरी से लोगों में नाराजगी है। चोरों को नहीं पकड़ना गंभीर है। इस सप्ताह लगातार तीन मंदिरों में चोरियां हुई, लेकिन एक का भी खुलासा नहीं किया गया। मंदिरों की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था जरूरी है। जलोदा, कमोलर, बलकासा मंदिरों में हुई चोरियों ने जन-मानस को झकझोर कर रख दिया।
रवि मीणा, सीएलजी सदस्य जलोदा

Hindi News / Bundi / उपखंड के तीन मंदिरों में हो चुकी है चोरियां

ट्रेंडिंग वीडियो