script150 डॉक्टर ने किया 5 हजार 650 लोगों ने लिया लाभ | 150 doctors helped 5 thousand 650 people took benefit | Patrika News
बुरहानपुर

150 डॉक्टर ने किया 5 हजार 650 लोगों ने लिया लाभ

बुरहानपुर. महंगा इलाज और बड़े शहरों का रूख करने में जरूरतमंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब यही सभी सुविधाएं देने के उद्देश्य से रविवार को धूलकोट में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगा। जहां इंदौर के बड़े अस्पतालों के डॉक्टर भी पहुंचे। एक ही दिन में 5 हजार 650 मरीजों ने इसका लाभ […]

बुरहानपुरNov 11, 2024 / 12:16 pm

ranjeet pardeshi

burhanpur

burhanpur

बुरहानपुर. महंगा इलाज और बड़े शहरों का रूख करने में जरूरतमंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब यही सभी सुविधाएं देने के उद्देश्य से रविवार को धूलकोट में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगा। जहां इंदौर के बड़े अस्पतालों के डॉक्टर भी पहुंचे। एक ही दिन में 5 हजार 650 मरीजों ने इसका लाभ लिया।
शासकीय अस्पताल एवं शासकीय स्कूल परिसर में मेगा हेल्थ कैप आयोजित रहा। मेगा हेल्थ कैप का शुभारंभ नेपानगर विधायक मंजू दादू ने किया। दादू ने कहा कि डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाले भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने हमेशा से लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की है। आज लगे शिविर में महिलाओं के स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए मेंमोग्राफी सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीन विशेष बस आई है। इसके अलावा दांतों की जांच भी एक विशेष बस में की जा रही है। लेब संबंधी जांच के लिए यहां 10 काउंटर लगाए गए हैं। शिविर में बुरहानपुर, इंदौर और खंडवा डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ अन्य अमला सेवा दे रहा है। शिविर में सिकल सेल की भी जांच की जा रही है। वही मौके पर सोनोग्राफी, ईसीजी और इको कार्डियोग्राफी भी की जा रही है। यहां शिविर में चयनित किए गए गंभीर बीमारियों के मरीजों का निशुल्क इलाज हमारी सरकार द्वारा किया जाएगा जरूरत पडऩे पर निशुल्क ऑपरेशन भी होगा।
150 से अधिक डॉक्टर्स ने दी अपनी सेवाएं
मेगा हेल्थ कैप में शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवाए,अरविंदो मेडिकल कॉलेज, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर, शंकरा नेत्र अस्पताल इंदौर, इंदौर कैंसर अस्पताल, बाबे अस्पताल इंदौर, अपोलो अस्पताल, राज श्री अस्पताल इंदौर, शैल्वी अस्पताल इंदौर, एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज इंदौर इसके अलावा जिला चिकित्सालय बुरहानपुर एवं आयुष मेडिकल कॉलेज बुरहानपुर के डॉक्टर्स ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं देकर नागरिकों को लाभान्वित किया। शिविर स्थल पर ही विकलांगता प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किए। वृहद स्वास्थ्य शिविर में 70 से अधिक उम्र के वृद्धजनों का प्राथमिकता से 24 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, डिप्टी डायरेक्टर इंदौर डॉ. शरद गुप्ता, एसडीएम भागीरथ वाखला, सीईओ जनपद पंचायत दुर्गेश भुमरकर, तहसीलदार उदयसिंह मंडलोई, सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसोदिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे। इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह के निर्देशानुसार कलेक्टर भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में कैंप आयोजित हुआ।
इन बीमारियों के मरीज पंजीयन
मेगा हेल्थ कैप में दिव्यांग पंजीयन 17, गर्भवती महिला पंजीयन 517, सामान्य महिला पंजीयन 148 7, शिशु पंजीयन 321, सामान्य पुरूष पंजीयन 1211 पंजीयन किए। वहीं सिकल सेल परीक्षण 38 1, रक्त परीक्षण 512, सोनोग्राफी 147, फिजियोथेरेपी 29 मरीजों की कराई शिविर में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
11112024बुरहानपुर06: संबोधित करती विधायक।
11112024बुरहानपुर09: शिविर में बड़ी संया में लगी भीड़।

Hindi News / Burhanpur / 150 डॉक्टर ने किया 5 हजार 650 लोगों ने लिया लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो