उल्टी, दस्त के साथ डेंगू, मलेरिया के बढ़े मरीज, 80 दिनों में 424 एलाइजा टेस्ट, 35 पॉजिटिव
डेंगू का डंक बुरहानपुर
- शहरी क्षेत्र में गंदगी का अंबार, लोग कर रहे विरोध
- खैराती बाजार, रास्तापुरा में बच्चों को डेंगू
बुरहानपुर. मौसम में परिवर्तन होने से उल्टी दस्त के साथ डेंगू, मलेरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन डेंगू मरीज मिलने के बाद एलाइजा टेस्ट की संख्या बढ़ गई। जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड, शिशु वार्ड में इलाज के लिए अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इसका मुख्य कारण सडक़ों पर कचरे के ढेर और जगह-जगह जलभराव होना है।
जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 35 से अधिक पहुंच गई। सोमवार को भी दो नए केस सामने आए हैं। डेंगू के संभावित मामले 500 से अधिक पहुंच गए, लेकिन स्वास्थ्य विभाग एलाइजा टेस्ट को ही मान रहा है। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी विभाग से मिली जानकारी अनुसार सितंबर माह से लेकर अभी तक कुल 424 से अधिक टेस्ट किए गए है, जिसमें 35 मरीजों की रिपोर्ट है। सिंतबर की तुलना में अब नए मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। लार्वा सर्वे करने वाली टीमों को कूलर, किचन, बर्तन, छतों पर रखे गमलों सहित अन्य बर्तनों की जांच में लार्वा मिल रहा है।
खैराती बाजार में फैला मलेरिया, डेंगू
शहर के खैराती बाजार और रास्तीपुरा क्षेत्र से एक 11 वर्षीय बालिका, दूसरी एक वर्षीय बालक की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि इन वार्डों से मलेरिया और उल्टी, दस्त के मरीज भी जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। खैराती बाजार निवासी अख्तर खान ने कहा कि क्षेत्र में गंदगी एवं मच्छर अधिक होने से छोटे बच्चों की सेहत पर असर पड़ रहा है। परिवार में कही बच्चें बीमार है, प्राइवेट में जांच कराने पर डेंगू पॉजिटिव आया है। वार्ड पार्षद जावेद खान ने कहा कि सफाई के लिए निगम के अफसरों को शिकायत एवं पत्र लिखा गया है। नालियों की सफाई एवं कचरा नहीं उठने से रहवासी बीमार हो रहे हैं।
अफसर बोले डेंगू का पीक टाइम समाप्ति की ओर
डीएचओ एवं जिला मलेरिया अधिकारी सुनील रोमडे ने कहा कि डेंगू का पीक टाइम अब समाप्ति की ओर है। अब सितंबर की तुलना में मरीजों की संख्या कम होने लगती है।नवंबर में ठंड शुरू होने से डेंगू से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं ठंड बढऩे के कारण डेंगू के मच्छरों की प्रजनन क्षमता कम हो जाती है। लोग रात के समय गर्म कपड़ो का सहारा ले रहे है, जिससे मच्छारों के काटने का असर कम हो जाता है।
फैक्ट फाइल
424 टेस्ट हुए अभी तक
35 डेंगू पॉजिटिव
389 निगेटिव
02 नए मरीज सामने आए
Hindi News / Burhanpur / उल्टी, दस्त के साथ डेंगू, मलेरिया के बढ़े मरीज, 80 दिनों में 424 एलाइजा टेस्ट, 35 पॉजिटिव