मौसम में बदलाव से एग्री स्टॉक्स में चमक, सेंसेक्स 309 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,437 पर बंद
अच्छे मानसून से खरीफ के साथ रबी फसलों ही पैदावर बढ़ सकती है और कृषि क्षेत्र में बहार आ सकता है। इस उम्मीद से बुधवार को एग्रीकल्चर स्टॉक्स के साथ फर्टिवाइजर और एग्रो-केमिकल शेयरों में तेजी आई।
इस साल देश में सामान्य से ज्यादा बारिश (105%) होने का अनुमान है। अच्छे मानसून से खरीफ के साथ रबी फसलों ही पैदावर बढ़ सकती है और कृषि क्षेत्र में बहार आ सकता है। इस उम्मीद से बुधवार को एग्रीकल्चर स्टॉक्स के साथ फर्टिवाइजर और एग्रो-केमिकल शेयरों में तेजी आई। जानकारों का कहना है कि टैक्स में कमी, अच्छे मानसून का पूर्वानुमान और दरों में कटौती का सीधा फायदा बैंक, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, पर्यटन और ट्रैवल से जुड़े सेक्टर के साथ कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर को मिल सकता है। इससे बुधवार को एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार तेजी में बंद हुए।
लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स तेजी में रहा। सेंसेक्स खुलते ही लाल निशान में फिसल गया, पर अंत में 309 यानी 0.40त्न की बढ़त लेकर 77,044 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 1089 अंक यानी 0.47त्न की मजबूती के साथ 23,437 पर बंद हुआ।
वर्ष अनुमान बारिश
वर्ष
अनुमान बारिश
2020
100-109
2021
98-99
2022
99-106
2023
96
2024
106-108
2025
105
बैंकिंग और रियल एस्टेट में भी उम्मीदें बुलंद
बैंकिंग सेक्टर, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति वाले बैंकों, को किसानों के बीच ऋण चुकाने की बेहतर क्षमता और बढ़ती क्रेडिट मांग से फायदा होने की उम्मीद है। रियल एस्टेट सेक्टर में भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मांग बढ़ने की संभावना है, क्योंकि बेहतर कृषि आय से लोगों की क्रय शक्ति में इजाफा होगा। पर्यटन और ट्रैवल सेक्टर, खासकर इंडियन होटल्स (ताज ग्रुप) और लेमन ट्री होटल्स जैसी कंपनियां, बढ़ती डिस्पोजेबल आय के कारण घरेलू पर्यटन में वृद्धि से लाभान्वित होंगी।