scriptGold Silver की फिर धड़ाम हुई कीमतें, लेकिन इन निवेशकों के लिए बढ़ गए दाम | Gold and Silver prices crashed again, but prices increased for these investors | Patrika News
कारोबार

Gold Silver की फिर धड़ाम हुई कीमतें, लेकिन इन निवेशकों के लिए बढ़ गए दाम

अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने की खबरों ने ट्रेड वॉर की आशंका को हवा दी है, जिसका सीधा असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ रहा है।

भारतApr 09, 2025 / 08:23 am

Anish Shekhar

Gold Silver Price Today 13 January

Gold Silver Price Today 13 January

सोने और चांदी की कीमतों में हाल के दिनों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में इन धातुओं की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई, वहीं मंगलवार को अचानक जोरदार रिकवरी ने निवेशकों को चौंका दिया। सोने की कीमतें जहां पिछले दो कारोबारी सत्रों में 3,000 रुपये से ज्यादा लुढ़क गई थीं, वहीं चांदी एक हफ्ते में 13,000 रुपये तक फिसल चुकी थी। लेकिन बाजार ने फिर करवट ली और कीमतों में तेजी का रुख देखा गया। हालांकि, बुधवार को एक बार फिर कीमतों में नरमी आई, जिससे निवेशकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों पर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के बढ़ने का दबाव दिखा। इसके बावजूद कमजोर डॉलर और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव ने सोने को और नीचे गिरने से रोक लिया। स्पॉट गोल्ड, जो तुरंत डिलीवरी वाला सोना है, सत्र में 1.3% तक उछलने के बाद मामूली 0.02% की गिरावट के साथ $2,984.16 प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.1% गिरकर $2,990.20 प्रति औंस पर आ गए। दूसरी ओर, कॉमेक्स पर सोना मंगलवार को 40 डॉलर (1.75%) की मजबूती के साथ 3,010 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया था।

प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के ताजा दाम

  • दिल्ली: 22 कैरेट सोना – 8,239 रुपये/ग्राम, 24 कैरेट सोना – 8,987 रुपये/ग्राम, चांदी – 93,900 रुपये/किलोग्राम
  • मुंबई: 22 कैरेट सोना – 8,224 रुपये/ग्राम, 24 कैरेट सोना – 8,972 रुपये/ग्राम, चांदी – 93,900 रुपये/किलोग्राम
  • चेन्नई: 22 कैरेट सोना – 8,224 रुपये/ग्राम, 24 कैरेट सोना – 8,972 रुपये/ग्राम, चांदी – 1,02,900 रुपये/किलोग्राम
  • जयपुर: 22 कैरेट सोना – 8,239 रुपये/ग्राम, 24 कैरेट सोना – 8,987 रुपये/ग्राम, चांदी – 93,900 रुपये/किलोग्राम
  • हैदराबाद: चांदी – 1,02,900 रुपये/किलोग्राम
  • अहमदाबाद: चांदी – 93,900 रुपये/किलोग्राम
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर भी सोने ने शानदार वापसी की। जून वायदा में सोना 1,137 रुपये की छलांग लगाकर 88,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गया। चांदी भी पीछे नहीं रही और 1,800 रुपये से अधिक की तेजी के साथ 90,053 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। लेकिन बुधवार को फिर कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 8,987 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट की 8,239 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट की 6,741 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई। चांदी की कीमत 93.90 रुपये प्रति ग्राम यानी 93,900 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, मंगलवार को 24 कैरेट सोने का दाम 535 रुपये गिरकर 88,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 29 रुपये फिसलकर 90,363 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी।
अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने की खबरों ने ट्रेड वॉर की आशंका को हवा दी है, जिसका सीधा असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता और मुद्रा बाजार की अस्थिरता के चलते ये कीमती धातुएं निवेशकों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनी हुई हैं। लेकिन इस उतार-चढ़ाव ने कुछ निवेशकों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं, खासकर उनके लिए जो शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग में लगे हैं। वहीं, लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह तेजी एक सुनहरा मौका साबित हो रही है।
कमोडिटीग्लोबल बाजारMCXइजाफा
सोना301188,0651137
चांदी30.3790,0531805
ब्रेंट क्रूड65.01528893
(ग्लोबल बाजार में सोना-चांदी की प्रति औंस, क्रूड की कीमतें प्रति बैरल डॉलर में, एमसीएक्स पर कीमतें और इजाफा रुपए में, प्रति 10 ग्राम सोने और प्रति किलो चांदी की कीमतें)
यह भी पढ़ें

ट्रम्प का टैरिफ आज से दुनियाभर में लागू, ऐन मौके पर चीन पर लगाया 104 फीसदी टैरिफ

कच्चा तेल चढ़ा, रुपए में गिरावट जारी

भारतीय रुपए में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज पर मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 50 पैसे की कमजोरी आई। एक डॉलर की कीमत बढक़र 86.26 रुपए हो गई। अमरीका को होने वाले भारतीय निर्यात को लेकर अनिश्चितता और क्रूड ऑयल के दाम में आई हल्की तेजी का दबाव रुपए पर दिख रहा है। महंगाई बढऩे और मंदी की आशंकाओं के चलते कच्चे तेल की कीमतें लगातार तीन दिनों से गिर रहीं थी, लेकिन मंगलवार को क्रूड ऑयल 1% चढक़र फिर 65 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया।

Hindi News / Business / Gold Silver की फिर धड़ाम हुई कीमतें, लेकिन इन निवेशकों के लिए बढ़ गए दाम

ट्रेंडिंग वीडियो