ये शर्तें करनी होंगी पूरी
HDFC Bank ने प्रीफर्ड बैंकिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का विस्तार किया है। ग्राहकों की टोटल रिलेशनशिप वैल्यू (TRV) के आधार पर उन्हें प्रीफर्ड कस्टमर माना जाएगा। इसके लिए नीचे दी गई शर्तों में से किसी एक को पूरा करना जरूरी है:चालू खाता वालों के लिए 6 लाख रुपये का मिनिमम एवरेज क्वाटरली बैलेंस होना चाहिए।
अगर कई सारे खाते हैं, तो सारे रिटेल लायबिलिटी अकाउंट्स में कंबाइंड एवरेज मंथली बैलेंस 20 लाख रुपये होना चाहिए।
कॉरपोरेट सैलरी अकाउंट है, तो हर महीने कम से कम दो लाख रुपये नेट सैलरी आने पर ही प्रीफर्ड कस्टमर बन पाएंगे।
50 लाख रुपये या इससे अधिक का टीआरवी मेंटेन करने वालों को भी यह सुविधा देने की व्यवस्था है।
TRV क्या होता है?
TRV का मतलब Total Relationship Value से है। इसमें वो सारी रकम आती है जो किसी भी रूप में आपकी ओर से (एक कस्टमर आईडी के तहत) बैंक में जमा हो। यह रकम बचत खाता, चालू खाता, एफडी, बकाया लोन अकाउंट या किसी और तरह का निवेश (जैसे म्यूचुअल फंड) आदि में हो सकती है।