नए क्रेडिट मॉडल के फायदे
नए क्रेडिट मूल्यांकन मॉडल को अपनाने का यह भी फायदा होगा कि डिजिटल माध्यम से लोन को तत्काल सैद्धांतिक मंजूरी मिलेगी। ऋण प्रस्तावों को बिना किसी बाधा के आगे बढ़ाया जा सकेगा, परिचालन व सेवा प्रदान करने में कम समय लगेगा और डाटा के आधार पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से लोन दिए जा सकेंगे। क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर एमएसएमई के तहत लोन के लिए किसी तरह की जमानत (कोलैट्रल) देने की जरूरत नहीं होगी।
इस प्रोसेस से होगा काम
नए मॉडल के तहत आवेदनकर्ता के डिजिटल और सत्यापन योग्य उपलब्ध डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे MSME से जुड़े नए उद्यमियों को भी लोन लेने में आसानी होगी। नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजटरी लिमिटेड के उपयोग से नाम और पैन का सत्यापन किया जाएगा। ओटीपी की मदद से ई-मेल और फोन नंबर का सत्यापन होगा। इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट से वित्तीय विश्लेषण होगा। एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस से आवेदक की कमर्शियल और उपभोक्ता जानकारी ली जाएगी। डिजिटल डेटा से आवेदक की छवि की जांच की जाएगी।