23 गुना बढ़ा निवेश
RBI की मासिक रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2022 में बैंकों से जुड़ी विविध जमा योजनाओं के तहत एफडी की हिस्सेदारी काफी कम थी। रिपार्ट के मुताबिक 7 से 8 प्रतिशत ब्याज देने वाली एफडी योजनाओं में जमा धनराशि 2.8 प्रतिशत थी, जो कि 2024 में बढ़कर 64.9 प्रतिशत हो गई। यानी अधिक रिटर्न वाली एफडी में निवेश 23 गुना बढ़ गया।बैंकों का संकट कम हुआ
बता दें कि ऐसे में बैंकों के लिए भी जमा धनराशि की समस्या भी खत्म हो गई है। पिछले साल जून-जुलाई तक बैंकों के सामने जमा धनराशि का संकट था। इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बैंकों से अपील की थी कि वह अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक एफडी लाएं और उन्हें पैसा जमा करने के लिए प्रोत्साहित करें। वित्त मंत्री के इस आग्रह के बाद बैंकों ने विशेष अभियान भी चलाया था।इन योजनाओं में जमा धनराशि का प्रतिशत हुआ कम
बता दें कि 8 प्रतिशत से अधिक ब्याज वाली सावधि जमा की हिस्सेदारी इस अवधि में 1.7 प्रतिशत से बढ़कर 5.9 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 5 प्रतिशत से कम रिटर्न देने वाली एफडी योजनाओं में जमा धनराशि का प्रतिशत कम हुआ है। यह भी पढ़ें