scriptभारत पर ट्रंप का 26% टैरिफ लागू होते ही गिरा Share Market, एशियाई बाजारों में फिर हाहाकार | Share market fell as soon as Trump's 26% tariff on India was implemented, panic again in Asian markets | Patrika News
कारोबार

भारत पर ट्रंप का 26% टैरिफ लागू होते ही गिरा Share Market, एशियाई बाजारों में फिर हाहाकार

Share Market: सुबह 9:31 बजे से भारत पर 26 फीसदी टैरिफ प्रभावी हो गया, जिसके तहत अब अमेरिका को निर्यात होने वाले हर भारतीय सामान पर यह शुल्क लागू होगा।

भारतApr 09, 2025 / 10:59 am

Anish Shekhar

9 अप्रैल 2025 की सुबह जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान किया गया रेसिप्रोकल टैरिफ लागू हुआ, वैश्विक और भारतीय बाजारों में हलचल मच गई। सुबह 9:31 बजे से भारत पर 26 फीसदी टैरिफ प्रभावी हो गया, जिसके तहत अब अमेरिका को निर्यात होने वाले हर भारतीय सामान पर यह शुल्क लागू होगा। इस फैसले ने न सिर्फ भारत के निर्यात क्षेत्र को प्रभावित करने की आशंका पैदा की, बल्कि शेयर बाजारों में भी तगड़ा झटका दिया। शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी लाल निशान पर कारोबार करता दिखा। यह गिरावट न केवल भारत तक सीमित रही, बल्कि एशियाई बाजारों में भी हाहाकार मच गया।
ट्रंप के इस टैरिफ का असर वैश्विक स्तर पर भी साफ दिखाई दे रहा है। चीन पर 104 फीसदी टैरिफ के ऐलान ने ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है। बीते दिन, 8 अप्रैल को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे, और इसका असर आज एशिया में देखने को मिला। जापान का Nikkei 225, दक्षिण कोरिया का KOSPI और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक लाल निशान पर खुले। हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक शुरुआती तेजी के साथ कुछ राहत देता नजर आया। ट्रंप के इस कदम से वैश्विक व्यापार में एक नया तनाव पैदा हो गया है, जिसका असर भारत जैसे उभरते बाजारों पर भी पड़ रहा है।

भारत पर टैरिफ का असर

भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले सामानों पर 26 फीसदी टैरिफ लगने से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी तय है। इससे भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धात्मकता पर असर पड़ सकता है, खासकर उन देशों की तुलना में जिन पर ट्रंप ने कम टैरिफ लगाया है। भारत के प्रमुख निर्यात क्षेत्र जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, रत्न और आभूषण, ऑटोमोबाइल, और टेक्सटाइल इस टैरिफ से सीधे प्रभावित होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारत के निर्यात में कमी आ सकती है, जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार पर भी पड़ सकता है। हालांकि, कुछ का यह भी कहना है कि भारत इस संकट को अवसर में बदल सकता है, खासकर तब जब चीन जैसे बड़े प्रतिस्पर्धी देशों पर कहीं ज्यादा 104 फीसदी टैरिफ लगाया गया है।

ट्रंप का भारत पर टैरिफ क्यों?

डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप जैसे आयोजनों ने दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी को दुनिया के सामने रखा। लेकिन ट्रंप ने कई बार भारत को “टैरिफ किंग” कहकर आलोचना भी की है। उनका तर्क है कि भारत अमेरिकी सामानों पर बहुत अधिक टैरिफ लगाता है, जिसे वे “ब्रूटल” मानते हैं। ट्रंप का कहना है कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा करीब 45 अरब डॉलर का है, और इसे कम करने के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ जरूरी है।
वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) के आंकड़े इस दावे को कुछ हद तक सही ठहराते हैं। भारत में औसत टैरिफ 17 फीसदी है, जो अमेरिका के 3.3 फीसदी की तुलना में कहीं ज्यादा है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के अनुसार, खाने-पीने के सामान, मांस और प्रोसेस्ड फूड पर भारत 37.66 फीसदी टैरिफ वसूलता है, जबकि अमेरिका में भारत से इन पर सिर्फ 5.29 फीसदी टैरिफ लिया जाता था। ऑटोमोबाइल पर भारत 24.14 फीसदी और अमेरिका 1.05 फीसदी टैरिफ लगाता है। शराब पर भारत का टैरिफ 124.58 फीसदी है, जबकि अमेरिका में यह 2.49 फीसदी ही है। दूसरी ओर, सिगरेट और तंबाकू पर अमेरिका 201.15 फीसदी टैरिफ वसूलता है, जबकि भारत में यह 33 फीसदी है। ट्रंप का मानना है कि इन असमानताओं को खत्म करने के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ जरूरी है।

शेयर बाजार और एशियाई बाजारों पर असर

भारत पर टैरिफ लागू होते ही शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ गया। सेंसेक्स और निफ्टी में आई शुरुआती गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी। यह गिरावट सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। ट्रंप के टैरिफ ऐलान से पैदा हुई वैश्विक अनिश्चितता ने एशियाई बाजारों को भी प्रभावित किया। जापान, दक्षिण कोरिया और हांगकांग जैसे बड़े बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निवेशक इस बात से चिंतित हैं कि यह टैरिफ युद्ध वैश्विक व्यापार को और अस्थिर कर सकता है, जिसका असर आने वाले दिनों में और गहरा हो सकता है।
ट्रंप का यह कदम अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने की उनकी पुरानी नीति का हिस्सा है। उनका मानना है कि टैरिफ से न सिर्फ अमेरिकी उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आयात पर निर्भरता भी कम होगी। लेकिन भारत जैसे देशों के लिए यह एक चुनौती बनकर उभरा है, जिसके जवाब में सरकार और उद्योगों को नई रणनीति बनानी होगी। आने वाले दिन बताएंगे कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार को कितना प्रभावित करता है, लेकिन फिलहाल बाजार में हाहाकार और अनिश्चितता का माहौल साफ दिखाई दे रहा है।

Hindi News / Business / भारत पर ट्रंप का 26% टैरिफ लागू होते ही गिरा Share Market, एशियाई बाजारों में फिर हाहाकार

ट्रेंडिंग वीडियो