scriptShare Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार Sensex 100 से ज्यादा अंक चढ़ा, NIfty 24,045 पर खुला | Share Market Today Markets opened with gains Sensex rose more than 100 points NIFty opened at 24045 | Patrika News
कारोबार

Share Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार Sensex 100 से ज्यादा अंक चढ़ा, NIfty 24,045 पर खुला

Share Market Today: सोमवार, 6 जनवरी की सुबह भारतीय शेयर बाजारों में अच्छी शुरुआत देखने को मिली। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे थे, जबकि गिफ्ट निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 24,045 के ऊपर ट्रेड कर रहा।

मुंबईJan 06, 2025 / 09:51 am

Ratan Gaurav

Share Market Today

Share Market Today

Share Market Today: आज सोमवार 6 जनवरी की सुबह भारतीय शेयर बाजारों (Share Market Today) में अच्छी शुरुआत देखने को मिली है। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे, जबकि गिफ्ट निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 24,100 के ऊपर ट्रेड कर रहा। हालांकि, अमेरिकी फ्यूचर्स में गिरावट देखी गई। शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारी बिकवाली की, जिससे बाजार (Share Market Today) पर दबाव बना रहा।
ये भी पढ़े:- 10 टुकड़ों में बंटेंगे शेयर, 1 पर 1 बोनस फ्री, रिकॉर्ड डेट तय

शुक्रवार का बाजार प्रदर्शन (Share Market Today)

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन FIIs ने लगभग 7575 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। कैश, स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स में बिकवाली का दबाव देखा गया। इसके बावजूद, अमेरिकी बाजारों में टेक शेयरों (Share Market Today) के दम पर तेजी आई, जिससे डाओ और नैस्डैक 340 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।

अंतरास्ट्रीय बाजार का हाल

अंतरास्ट्रीय बाजारों (Share Market Today) में मिले-जुले संकेतों का असर शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। निक्केई 300 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। कच्चा तेल 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंचकर तीन महीने की ऊंचाई पर रहा। घरेलू बाजार में सोना 400 रुपए गिरकर 77,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी 250 रुपए चढ़कर 89,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेस मेटल्स की कीमतों में भी गिरावट देखी गई।

आज बाजार के लिए अहम संकेत

आज के कारोबारी सत्र में बाजार के लिए कई अहम ट्रिगर हैं:

  1. डाओ और नैस्डैक: शुक्रवार को 340 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।
  2. क्रूड ऑयल: 76 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचकर तीन महीने की ऊंचाई पर।
  3. FIIs का प्रभाव: कैश और वायदा में 7575 करोड़ रुपये की बिकवाली।
  4. HDFC Bank: दिसंबर तिमाही में 16% डिपॉजिट ग्रोथ।
  5. FMCG सेक्टर: तीसरी तिमाही में मार्जिन पर दबाव और कम मुनाफे की संभावना।
  6. ITC डीमर्जर: कंपनी की रिकॉर्ड डेट पर नजर।

कच्चे तेल और सोने-चांदी पर असर

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से ऑयल और गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी की उम्मीद है। वहीं, सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव ज्वेलरी कंपनियों पर असर डाल सकता है।
ये भी पढ़े:- RBI राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से बेचेगा सरकारी बॉन्ड, जुटाएगा 4.73 लाख करोड़ रुपए का फंड

निवेशकों के लिए सलाह

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। दीर्घकालिक निवेश के लिए गुणवत्ता वाले शेयरों में खरीदारी का मौका हो सकता है। बैंकिंग, आईटी और ऑयल-गैस सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।
Disclaimer: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

Hindi News / Business / Share Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार Sensex 100 से ज्यादा अंक चढ़ा, NIfty 24,045 पर खुला

ट्रेंडिंग वीडियो