Small savings schemes interest rates July 2025 : छोटी बचत योजनाओं में अलग-अलग ब्याज मिल रहा है। पत्रिका
Small savings schemes interest rates July 2025 : वित्त मंत्रालय ने NSC, PPF, SCSS, SSY, POMIS, Post Office Time deposit और RD के लिए ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। ये ब्याज दरें जुलाई से सितंबर 2025 तक लागू होंगी। इन ब्याज दरों में किसी प्रकार की कमी और न ही बढ़ोतरी की गई है। इन्हें स्थिर रखा गया है। Sukanya Samriddhi Yojana खाते में ग्राहकों को 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच ब्याज दर समान रहेगी। यही ब्याज दर 1 अप्रैल से 30 जून 2025 के दौरान भी समान थी।
Post Office Savings Account (POSA) पर भी ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 1 दिसंबर 2011 से डाकघर बचत खाते पर ब्याज दर 4 फीसदी बनी हुई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि डाकघर बचत खाते के ज्यादातर ग्राहक निचले तबके से आते हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिक और ग्रामीण भी शामिल हैं।
डाक घर एमआईएस पर 7.4 फीसदी ब्याज
Post Office Monthly Income Scheme में भी ब्याज दर 7.4 फीसदी पर बनी हुई है। डाक घर की यह सालाना बचत योजना है। इसका फायदा ज्यादातर पेंशनर उठाते हैं। वे अपने रिटायमेंट फंड को इस स्कीम में लगा देते हैं और मंथली ब्याज से अपना खर्च चलाते हैं।
Kisan Vikas Patra की ब्याज दर में 1 अप्रैल 2023 से कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह सालाना 7.5 फीसदी पर बनी हुई है। ऐसा अंदेशा था कि वित्त मंत्रालय 30 जून को छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कमी करेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जनवरी 2025 से केंद्रीय प्रतिभूति बाजार में गिरावट देखी जा रही है।
PPF पर मिल रहा 7.1 फीसदी इंट्रेस्ट
PPF account पर 7.1 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने इसमें भी कोई बदलाव नहीं किया है। अप्रैल तिमाही में भी यही ब्याज दर थी।
डाक घर FD पर दे रहा सर्वाधिक ब्याज
Post Office Time Deposit पर डाक घर 7.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देता है और दूसरी तिमाही में भी इतना ही मिलेगा। डाक घर की इस बचत योजना में सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है। डाक घर 4 टेन्योर का FD ऑफर करता है।
NSC पर मिलेगा 7.7 फीसदी ब्याज
National Savings Certificate (NSC) के लिए भी इस बार जुलाई से सितंबर के बीच ब्याज दर को न बदलते हुए 7.7 फीसदी पर ही रखा गया है। वहीं Senior Citizens’ Savings Scheme (SCSS) पर भी ग्राहकों को 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस योजना में ब्याज का पेमेंट हरेक तिमाही में होता है।
Hindi News / Business / Sukanya Samriddhi Yojana समेत छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों का ऐलान