scriptशेयर बाजार में गिरावट का IPO पर भी पड़ा असर, आवेदन हुए कम | The fall in the stock market also affected the IPO, applications decreased | Patrika News
कारोबार

शेयर बाजार में गिरावट का IPO पर भी पड़ा असर, आवेदन हुए कम

IPO market decline: फरवरी 2025 में सेबी के पास केवल 14 कंपनियों ने अपना आइपीओ लाने के लिए डीआरएचपी दा​खिल ​कराया, जो जनवरी के 29 आवेदनों से कम है।

भारतMar 05, 2025 / 07:31 am

Ashib Khan

IPO market decline: भारतीय शेयर बाजार में सितंबर के अंत से ही गिरावट जारी है, पर वर्ष 2024 में आइपीओ बाजार पर इस गिरावट को कोई असर नहीं पड़ा और कई बड़े आइपीओ लॉन्च हुए। लेकिन हालात अब बदल गए हैं और वर्ष 2025 में बाजार की गिरावट का बड़ा असर आइपीओ पर भी पड़ा है। 

IPO लॉन्चिंग में आई गिरावट

एक तरफ जहां आइपीओ लॉन्चिंग में गिरावट आई है तो दूसरी तरफ बाजार नियामक सेबी के पास आइपीओ के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों की संख्या भी करीब 50 प्रतिशत घटी है। इन्वेस्टमेंट बैंकर्स का कहना है कि जिन कंपनियों को आइपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी से पिछले साल ही मंजूरी मिल गई थी, वे कंपनियां भी अपने आईपीओ को अगली तिमाही के लिए टाल रही हैं, ताकि बाजार में रिकवरी होने पर आइपीओ लॉन्च कर सकें।

14 कंपनियों ने IPO लाने के लिए दाखिल कराया डीआरएचपी

फरवरी 2025 में सेबी के पास केवल 14 कंपनियों ने अपना आइपीओ लाने के लिए डीआरएचपी दा​खिल ​कराया, जो जनवरी के 29 आवेदनों से कम है। फरवरी में आइपीओ के लिए नवंबर 2024 के बाद किसी भी महीने में सबसे कम आवेदन दा​खिल किए गए। 

इन कंपनियों ने किया आवेदन

फरवरी महीने में जिन कंपनियों ने IPO के लिए आवेदन किया है, उनमें वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, वीडा ​क्लीनिकल रिसर्च, अटलांटा इले​क्ट्रिकल्स, अमंता हेल्थकेयर और ग्लोटिस शामिल हैं।

बाजार में गिरावट के कारण IPO में आई गिरावट

वहीं बैंकरों का कहना है कि बाजार में गिरावट के कारण आईपीओ के लिए आवेदनों की संख्या में कमी आई है। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से इस साल निफ्टी 50 अभी तक 6.5 फीसदी टूट चुका है।

इंतजार कर रहीं 

आइपीओ साइज की बात करें तो ये 14 कंपनियां कुल मिलाकर 9,695 करोड़ रुपए जुटाने की संभावना देख रही हैं जो 9 महीने में सबसे कम है। प्राइम डेटाबेस के मुताबिक, कंपनियां आइपीओ के लिए आगे बढ़ने से पहले शेयर बाजार में स्थिरता आने का इंतजार कर रही हैं।

Hindi News / Business / शेयर बाजार में गिरावट का IPO पर भी पड़ा असर, आवेदन हुए कम

ट्रेंडिंग वीडियो