scriptPanasonic ने 2 शानदार कैमरे किए लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Patrika News
कैमरा

Panasonic ने 2 शानदार कैमरे किए लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Panasonic ने भारत में लॉन्च किए 2 कैमरे
Lumix S1 और Lumix S1 R कैमरा पेश
199,000 रुपये है कैमरे की शुरुआती कीमत

Apr 16, 2019 / 11:15 am

Pratima Tripathi

Lumix S1
1/4

Lumix S1 की कीमत 199,000 रुपये है, जो कैमरा 24-105MM F4 लेंस से लैस होने के बाद 267,000 रुपये का होगा। Lumix S1 R की कीमत 299,000 (सिर्फ बॉडी) है जबकि 24-105mm F4 लेंस के साथ इसकी कीमत 367,990 रुपये होगी।

Lumix S1 and S1 R
2/4

Lumix S1 और S1 R सीरीज के कैमरों में क्रमश: 24MP और 47.3MP फुल फ्रेम CMOS सेंसर हैं। कंपनी का कहा है कि ये कैमरे ए-माउंट स्टैंडर्ड पर आधारित हैं, जिससे शानदार तस्वीरें ले सकते हैं।

Lumix S1 R
3/4

पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस चीफ संदीप सहगल का कहना है कि नया Lumix सीरीज शानदार कंट्रोल, रग्ड डिजाइन के लिए जाना जाएगा। यह हेवी-फील्ड यूज के लिए उपयुक्त है। यह लम्बे समय तक सेवाएं देगा और पेशेवर फोटेग्राफी और वीडियोग्राफी को नया आयाम देने में सक्षम है।

Lumix S1
4/4

Lumix सीरीज इंडस्ट्री-लीडिंग वीडियो रिकार्डिग परफार्मेस के साथ आता है। यह इफेक्टिव इमेज स्टेबलाइजर से लैस है। इसमें रिच ग्रेडेशन है और यह सुपीरियर कलर रीप्रोडक्शन के लिए सक्षम है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Camera / Panasonic ने 2 शानदार कैमरे किए लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.