Panasonic ने भारत में लॉन्च किए 2 कैमरे
Lumix S1 और Lumix S1 R कैमरा पेश
199,000 रुपये है कैमरे की शुरुआती कीमत
•Apr 16, 2019 / 11:15 am•
Pratima Tripathi
Lumix S1 की कीमत 199,000 रुपये है, जो कैमरा 24-105MM F4 लेंस से लैस होने के बाद 267,000 रुपये का होगा। Lumix S1 R की कीमत 299,000 (सिर्फ बॉडी) है जबकि 24-105mm F4 लेंस के साथ इसकी कीमत 367,990 रुपये होगी।
Lumix S1 और S1 R सीरीज के कैमरों में क्रमश: 24MP और 47.3MP फुल फ्रेम CMOS सेंसर हैं। कंपनी का कहा है कि ये कैमरे ए-माउंट स्टैंडर्ड पर आधारित हैं, जिससे शानदार तस्वीरें ले सकते हैं।
पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस चीफ संदीप सहगल का कहना है कि नया Lumix सीरीज शानदार कंट्रोल, रग्ड डिजाइन के लिए जाना जाएगा। यह हेवी-फील्ड यूज के लिए उपयुक्त है। यह लम्बे समय तक सेवाएं देगा और पेशेवर फोटेग्राफी और वीडियोग्राफी को नया आयाम देने में सक्षम है।
Lumix सीरीज इंडस्ट्री-लीडिंग वीडियो रिकार्डिग परफार्मेस के साथ आता है। यह इफेक्टिव इमेज स्टेबलाइजर से लैस है। इसमें रिच ग्रेडेशन है और यह सुपीरियर कलर रीप्रोडक्शन के लिए सक्षम है।
Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Camera / Panasonic ने 2 शानदार कैमरे किए लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स