scriptPHOTO GALLERY : Kia Seltos को टक्कर देंगी आधा दर्जन कारें, इसी साल होंगी लॉन्च | Patrika News
कार रिव्‍यूज

PHOTO GALLERY : Kia Seltos को टक्कर देंगी आधा दर्जन कारें, इसी साल होंगी लॉन्च

सेल्टॉस को टक्कर देने के लिए आने वाले दिनों में एक-2 नहीं बल्कि लगभग आधा दर्जन कारें मार्केट में एंट्री करने वाली हैं।

Feb 20, 2020 / 03:26 pm

Pragati Bajpai

kia_seltos
1/6

नई दिल्ली: Kia Seltos अपनी लॉन्चिंग के वक्त से ही कार के शौकीनों को काफी पसंद आ रही है। हर गुजरते महीने के साथ इस कार की बिक्री के मामले में नई उंचाइयों को छुआ है। ये इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि पिछले साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मंदी के दौर से गुजर रही थी । यही वजह है कि अब कंपनियां सेल्टॉस को मानक बनाकर कारें बना रही हैं। सेल्टॉस को टक्कर देने के लिए आने वाले दिनों में एक-2 नहीं बल्कि लगभग आधा दर्जन कारें मार्केट में एंट्री करने वाली हैं।

skoda vision in
2/6

skoda vision in-

कीमत- 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच

सीएनजी वर्जन लॉन्च करने की भी है तैयारी

haval f5
3/6

haval f5- कीमत : 12 लाख रुपए से 17 लाख रुपए के बीच

एफ5 एसयूवी के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दे सकती है।

mgzs
4/6

mg zs-

कीमत : 12 लाख रुपए से 17 लाख रुपए के बीच

इसमें हेक्टर और ज़ेडएस ईवी की तरह ही कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलेंगे ।

 

renault duster
5/6

Renault Duster- कीमत : 13 लाख रुपए के करीब

Maruti S Cross
6/6

Maruti S Cross- कीमत : 8.5 लाख रुपए से 12 लाख रुपए के बीच  

ये कार इसी साल होगी लॉन्च 

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car Reviews / PHOTO GALLERY : Kia Seltos को टक्कर देंगी आधा दर्जन कारें, इसी साल होंगी लॉन्च

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.