scriptस्क्रिप्ट राइटिंग में बना सकते हैं शानदार करियर | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

स्क्रिप्ट राइटिंग में बना सकते हैं शानदार करियर

यदि आप क्रिएटिव हैं और कुछ नया करना चाहते हैं तो लेखन के क्षेत्र में आ सकते हैं। आप एक अच्छे स्क्रिप्ट राइटर बन सकते हैं।

Aug 13, 2018 / 10:53 am

अमनप्रीत कौर

Script writing
1/3

यदि आप क्रिएटिव हैं और कुछ नया करना चाहते हैं तो लेखन के क्षेत्र में आ सकते हैं। आप एक अच्छे स्क्रिप्ट राइटर बन सकते हैं। फिल्म की कहानी से लेकर नाटक, कार्यक्रम आदि के चित्रण में यह कला काफी कामयाब होती है। फिल्म प्रोडक्शन के मामले में भी ये प्रोफेशनल अहम भूमिका निभाते हैं। जानें इस कला के बारे में-

Script writing
2/3

यहां मिल सकता है मौका

फिल्म इंडस्ट्री के अलावा आप ऑडियो विजुअल लेखन, स्टोरी टेलिंग, कैरेक्टराइजिंग, प्ले और शूट तैयार करने में ऐसे प्रोफेशनल्स की जरूरत पड़ती है।

योग्यता

वैसे तो इस प्रोफेशन को कोई भी व्यक्ति अपना सकता है जिसकी लेखनी अच्छी होने के साथ ही रचनात्मक सोच भी हो। क्वालिफिकेशन की बात करें तो आट्र्स फैकल्टी से उत्तीर्ण हुए व्यक्ति भी इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बना सकते हैं।

Script writing
3/3

यहां से करें पढ़ाई

स्क्रिप्ट राइटिंग की बारीकियों को समझने के लिए देशभर में कई यूनिवर्सिटी और संस्थान ऐसे हैं जो इस विषय में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री प्रोग्राम संचालित करते हैं।
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
- स्कूल ऑफ ब्रॉडकास्टिंग एंड कम्युनिकेशन, मुंबई
- मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई

Hindi News / Photo Gallery / Education News / Career Courses / स्क्रिप्ट राइटिंग में बना सकते हैं शानदार करियर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.