तमिलनाडु में तई पूसम के अवसर पर भगवान मुरुगन के मंदिरों में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ी। तई पूसम, तमिल महीने तई की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला एक त्योहार है जो भगवान मुरुगन के लिए मनाया जाता है।
2/4
चेन्नई के वडपलनी स्थित मुरुगन मंदिर में तई पूसम उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में भक्त दूध के बर्तन लेकर शामिल हुए। महिलाओं और बच्चों सहित भक्त अपने कंधों पर कावड़ियाँ लेकर, दूध के बर्तन और भाले से छेदे हुए शरीर लेकर, अपनी मन्नत पूरी करने के लिए भगवान मुरुगन मंदिरों में पहुंचे।
3/4
तई पूसम हर साल तमिल महीने 'तई' की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। अपने गालों को छिदवाकर अंगारों पर चलते भक्त।
4/4
इस दौरान श्रद्धालु महिला अपनी मन्नत पूरी के लिए अंगारों पर चलती हुई।
Hindi News / Photo Gallery / Chennai / Thaipusam : मन्नत पूरी करने के लिए अंगारों पर चले श्रद्धालु, सिर पर दूध के बर्तन लेकर पहुंचे मदिर… देखें तस्वीरें