scriptधीरेंद्र शास्त्री का बड़ा ऐलान, पीएम मोदी की मां के नाम पर होगा अस्पताल का एक वार्ड | Dhirendra Shastri big announcement for pm modi mothers | Patrika News
छतरपुर

धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा ऐलान, पीएम मोदी की मां के नाम पर होगा अस्पताल का एक वार्ड

कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन में आए पीएम मोदी के बारे में शास्त्री ने कहा कि, पीएम मोदी के माता के प्रति भाव को देखकर हमारे मन में आया कि इस अस्पताल में उनकी माताजी के नाम से एक वार्ड बनाया जाए।

छतरपुरFeb 23, 2025 / 03:52 pm

Avantika Pandey

pm modi at bageshwar dham
PM Modi : आज प्रधानमंत्री नरेंद मोदी मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। पीएम यहां कैंसर हॉस्पिटल की नीव रखेंगे। इससे पहले पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को अपना छोटा भाई बताया। पीएम ने कहा- मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री(Dhirendra Shastri) काफी समय से एकता के मन्त्र को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे है। अब इन्होनें समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर अस्पताल के निर्माण की ठानी है। अब बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) में भजन, भोजन और निरोगी जीवन, तीनों का आशीर्वाद मिलेगा।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। शास्त्री ने कहा -कल तक पिछली पंक्तियों में भारत को खड़ा किया जाता था, आज सभी देशों के नेता रेड कारपेट बिछा रहे हैं। वर्तमान में विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा है भारत।
कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन में आए पीएम मोदी के बारे में शास्त्री ने कहा कि, पीएम मोदी के माता के प्रति भाव को देखकर हमारे मन में आया कि इस अस्पताल में उनकी माताजी के नाम से एक वार्ड बनाया जाए। पीएम मोदीजी से इस कार्यक्रम में आग्रह किया था, तो उन्होंने सहजता से कह दिया कि आप तैयारी करें, हम आते हैं। अभी तक अस्पतालों में मंदिर हुआ करते थे, अब मंदिर में अस्पताल होगा।

Hindi News / Chhatarpur / धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा ऐलान, पीएम मोदी की मां के नाम पर होगा अस्पताल का एक वार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो