scriptबागेश्वर धाम में फिर की गई फूड सैंपलिंग, 10 किलो खराब खोवा के पेड़ों का विनिष्टीकरण कराया | Patrika News
छतरपुर

बागेश्वर धाम में फिर की गई फूड सैंपलिंग, 10 किलो खराब खोवा के पेड़ों का विनिष्टीकरण कराया

छतरपुर. बुधवार को एक बार फिर बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा विभाग छतरपुर के अधिकारियों का संयुक्त दल शामिल हुआ, जिसने बागेश्वर धाम स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, होटलों और ढाबों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान 23 से अधिक प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की जांच की गई।

छतरपुरFeb 19, 2025 / 09:55 pm

Suryakant Pauranik

जांच करतीं खाद सुरक्षा अ​धिकारी

जांच करतीं खाद सुरक्षा अ​धिकारी

23 से अधिक प्रतिष्ठानों में की गई खाद्य पदार्थों की जांच

छतरपुर. बुधवार को एक बार फिर बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा विभाग छतरपुर के अधिकारियों का संयुक्त दल शामिल हुआ, जिसने बागेश्वर धाम स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, होटलों और ढाबों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान 23 से अधिक प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की जांच की गई।
विशेष रूप से मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों के 20 नमूने लिए गए, जिन्हें खाद्य प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इसके अलावा, मौके पर खराब पाए गए 10 किलोग्राम खोवा के पेड़ों का विनिष्टीकरण भी कराया गया, ताकि यह आम जनता के लिए खतरे का कारण न बने।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे और वंदना जैन ने मौके पर मौजूद रहकर इस कार्यवाही को सुनिश्चित किया। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन सख्त है और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। अगले कुछ दिनों में और भी स्थानों पर जांच अभियान चलाने की योजना बनाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार के असुरक्षित खाद्य पदार्थों का वितरण रोका जा सके।

Hindi News / Chhatarpur / बागेश्वर धाम में फिर की गई फूड सैंपलिंग, 10 किलो खराब खोवा के पेड़ों का विनिष्टीकरण कराया

ट्रेंडिंग वीडियो