कैंसर के खिलाफ लड़ रहे लड़ाई
प्रधानमंत्री ने कहा कैंसर अब बड़ी परेशानी बनता जा रहा है, ऐसे में सरकारें, संस्थान, संगठन सभी मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। शुरुआत में पता नहीं चलता, सामान्य दवाएं लेते हैं, झाड़-फूंक करवाते हैं, जब गांठ दिखती है और कैंसर का पता चलता है, तो परिवार में मातम छा जाता है। लोगों को पता नहीं होता अब कहां जाएं, दिल्ली-मुंबई का ही ध्यान आता है। अब हमारी सरकार आम जन की इस मुश्किल को आसान करने जा रही है। दवाएं सस्ती की जा रही हैं। केंद्रीय बजट में कैंसर को लेकर कई प्रावधान लाए गए हैं। कैंसर डे केयर सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां कैंसर मरीजों की दवाओं, जांचों और सेहत का ख्याल रखा जाएगा। लेकिन कैंसर से सुरक्षा के लिए आपको भी सावधान और जागरूक होना होगा। सबसे बड़ी सावधानी कैंसर की शुरूआत में ही पहचान करना। ऐसे में सभी जनों की जांच के लिए महाअभियान चला रहे हैं। इसमें सहयोगी बने और अभियान को सफल बनाएं। बीड़ी सिगरेट, तंबाकू से कैंसर का खतरा ज्यादा है, इसलिए इस नशे से खुद भी दूर रहें और दूसरों को भी रखें। अपने शरीर और सेहत का ध्यान भी आपको रखना है। अगर ध्यान रखेंगे तो अस्पतालों पर भी बोझ नहीं बढ़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने जन औषधि केंद्रों के बारे में भी बताया, जहां सस्ती दवाइयाँ मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि अब किडनी के मरीजों के लिए देशभर में हजारों डायलिसिस सेंटर खोले गए हैं, जहां मुफ्त इलाज मिलेगा। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि सरकार गरीबों के इलाज के खर्च को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है।
देश की एकता का प्रतीक बना महाकुंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर विपक्षी दलों पर भी हमला बोला और कहा, “धर्म का अपमान करने वाले, मंदिरों और संस्कृति पर हमला करते हैं।” उन्होंने कहा कि ऐसे लोग केवल देश की एकता को तोडऩे का प्रयास करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ के आयोजन की सराहना की और कहा कि यह महाकुंभ सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि देश की एकता का भी प्रतीक बन चुका है। करोड़ों श्रद्धालुओं ने यहां आकर आस्था की डुबकी लगाई और संतों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने इसे एकता का महाकुंभ बताया और कहा कि यह आयोजन आने वाले सदियों तक भारत की एकता का संदेश देता रहेगा। उन्होंने इस दौरान स्वच्छता अभियान में लगे सफाईकर्मियों और पुलिसकर्मियों के योगदान की भी सराहना की और कहा कि उनके सेवा भाव ने इस महाकुंभ को सफलता दिलाई है। उन्होंने इस दौरान महाकुंभ और नेत्र महाकुंभ के आयोजन की सराहना की, जिसमें 2 लाख से अधिक लोगों की विशेषज्ञ जांच की गई और 1.5 लाख लोगों को मुफ्त दवाइयां और चश्मे दिए गए। उन्होंने यह भी बताया कि 16 हजार से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का नि:शुल्क इलाज किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बागेश्वर धाम में एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है और चित्रकूट के साथ यह क्षेत्र भी स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह का भी जिक्र किया, जिसमें 251 से ज्यादा बेटियों का विवाह महाशिवरात्रि के अवसर पर किया जाएगा।
सबका साथ, सबका विकास और सबका इलाज, सबका आरोग्य का विजन
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनका विजन “सबका साथ, सबका विकास” और “सबका इलाज, सबका आरोग्य” है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान को सफलतापूर्वक लागू किया है, जिसके अंतर्गत हर गांव में शौचालय बनाए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप गंदगी से होने वाली बीमारियों पर काबू पाया जा सका है। प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की भी जानकारी दी, जिसके तहत गरीबों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने इस योजना के लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि उन्हें इस योजना का पूरा लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड मुफ्त में बनवाए जा रहे हैं और यह प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गई है, उन्होंने ये भी कहा इसके लिए कोई पैसे मांगे तो मुझे चिठ्ठी लिख देना, बाकी सब मैं देख लूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को शेष रह गए बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान को तेज करने के निर्देश भी दिए।
डायलिसिस और सस्ती दवाइयों का भी उल्लेख किया
प्रधानमंत्री मोदी ने जन औषधि केंद्रों के बारे में भी जानकारी दी, जहां महंगी दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर 100 रुपए की दवाई अब 15 से 20 रुपए में मिल रही है, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को बहुत राहत मिली है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अब देशभर में हजारों डायलिसिस सेंटर खोले गए हैं, जहां मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा।
जल मिशन, महिसा सशक्तिकरण
प्रधानमंत्री ने अपने शासनकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि केन-बेतवा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संकट का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने जल मिशन की सफलता की बात की और कहा कि अब जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों में हर घर में पानी पहुँचाने की योजना पर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया, जैसे लखपति दीदी योजना और ड्रोन दीदी योजना।