एमपी में भाजपा नेता के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप तय..
पुलिस ने मामले की खुलासा करते हुए बताया कि गोलीकांड में दो संदिग्ध युवकों की जानकारी मिली थी जब इन युवकों को पकड़ा गया तो उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के नाम दीपक यादव और सोनू तोमर हैं जिन्होंने पूछताछ में बताया कि पीड़ित युवक की चचेरी बहन के साथ दीपक का प्रेस प्रसंग चल रहा है। होली के दिन युवती का अपने चचेरे भाई से विवाद हुआ था जिसके बाद युवती ने ही दीपक को चचेरे भाई को मारने के लिए कहा। प्रेमी दीपक ने अपने साथी सोनू तोमर के साथ मिलकर पहले युवक को मिलने बुलाया और फिर गोली मारकर फरार हो गए थे। पुलिस ने युवती सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।