scriptजातिगत जनगणना को लेकर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, ‘जातिगत के बजाय इन दो वर्गों की जनगणना हो’ | Pandit Dheerendra Krishna Shastri said instead of caste census there should be rich and poor census in india mp news | Patrika News
छतरपुर

जातिगत जनगणना को लेकर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, ‘जातिगत के बजाय इन दो वर्गों की जनगणना हो’

MP News : पंडित दीरेंद्र शास्त्री ने जातिगत जनगणना को देश को बांटने वाला विषय बताया। उसकी आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि, देश में अमीरी और गरीबी की जनगणना होनी चाहिए।

छतरपुरMar 04, 2025 / 11:57 am

Faiz

MP News
MP News : अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री जातिगत जनगणना को लेकर बोलते नजर आ रहे हैं। पंडित दीरेंद्र शास्त्री ने जातिगत जनगणना को देश को बांटने वाला विषय बताया। साथ ही उसकी कड़ी आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि देश में जातियों की बजाय अमीरी और गरीबी पर जनगणना होनी चाहिए। इससे पता चलेगा कि देश में कितने अमीर हैं और कितने गरीब।
बता दें कि, बाबा बागेश्वर ने जाति जनगणना पर उठ रही मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि ये देश को बांटने वाली बात है। उन्होंने जाति जनगणना की जगह अमीर और गरीब की जनगणना का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि, इस तरह की जनगणना करने से पता चलेगा कि देश में कितने अमीर और कितने गरीब हैं, ताकि गरीबों के लिए योजनाएं बनाई जा सकें। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने कभी जाति खत्म करने की बात नहीं की।
यह भी पढ़ें- रामा ग्रुप समेत 5 कारोबारियों के ठिकानों पर IT Raid, शादी के स्टीकर लगी गाड़ियों में पहुंची टीम

योजना बनाकर दिया जा सकेगा गरीबों को लाभ- शास्त्री

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘देश में जाति जनगणना देश को बांटने का मामला है। हम कभी जाति जनगणना की बात नहीं करते। जाति जनगणना की जगह अमीर और गरीब की जनगणना होनी चाहिए। क्योंकि उससे पता चलेगा कि देश में कितने अमीर और कितने गरीब हैं। उस आधार पर योजना बनाकर गरीबों के लिए काम किया जाना चाहिए।

Hindi News / Chhatarpur / जातिगत जनगणना को लेकर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, ‘जातिगत के बजाय इन दो वर्गों की जनगणना हो’

ट्रेंडिंग वीडियो