scriptएमपी में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, देशभर में सस्ती होंगी कैंसर की दवाएं, खुलेंगे कैंसर डे केयर सेंटर | Patrika News

एमपी में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, देशभर में सस्ती होंगी कैंसर की दवाएं, खुलेंगे कैंसर डे केयर सेंटर

PM Modi in Bageshwar Dham Updates: आज बागेश्वर धाम में पीएम मोदी, कड़ी सुरक्षा के बीच कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन कर पीएम ने किया बडा़ ऐलान, दो दिन एमपी में रहेंगे नरेंद्र मोदी

छतरपुरFeb 23, 2025 / 04:33 pm

Sanjana Kumar

PM Modi IN Bageshwar Dham

PM Modi IN Bageshwar Dham

PM Modi in Bageshwar Dham Updates: ‘हमारी सरकार आम जन की इस मुश्किल को आसान करने जा रही है। कैंसर की दवाएं सस्ती की जा रही हैं। केंद्रीय बजट में कैंसर को लेकर कई प्रावधान किए गए हैं। अब अस्पतालों में कैंसर क्लिनिक खोले जा रहे हैं। ये क्लिनिक आपके नजदीकी अस्पतालों में खोले जा रहे हैं। कैंसर डे केयर सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां कैंसर मरीजों की दवाओं, जांचों और सेहत का ख्याल रखा जाएगा। लेकिन कैंसर से सुरक्षा के लिए आपको भी सावधान और जागरूक होना होगा।’ ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कहीं। वे यहां बालाजी सरकार कैंसर इन्स्टिट्यूट का शिलान्यास करने पहुंचे थे। बता दें कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शाम को 5 बजें पीएम मोदी राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। वे यहां राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को शुरू होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टमेंट (GIS 2025) का शुभारंभ करेंगे।
शाम को पीएम भोपाल आएंगे यहां वे सांसदों-विधायकों से संवाद करेंगे। इस दौरान वे सरकार और संगठन के बारे में बात करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 23 घंटे भोपाल में रहेंगे। वे यहां भाजपा से संवाद के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं सोमवार 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) का शुभारंभ करेंगे।
Bageshwar Dham
23 Feb, 2025 | 03:45 PM

बागेश्वर धाम में निकाली धीरेंद्र शास्त्री की मां की पर्ची

बोले - आज मैंने सोचा कि क्या बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री अकेले पर्ची निकालेंगे या मैं भी पर्ची निकालूंगा। हनुमान जी के चरणों में झुक कर मैंने आशीर्वाद लिया। उनके आशीर्वाद से मैंने आज पर्ची निकाली। उनकी माता जी की पर्ची निकाली।  पीएम ने कहा मैं धीरेंद्र शास्त्री जी की माता की इच्छा पूरी करूंगा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बारात में भी जरूर आऊंगा।

 

 

 

ये भी पढ़ें: 200 करोड़ से बनेगा कैंसर अस्पताल, बागेश्वर धाम में बालाजी दर्शन के बाद पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन

ये भी पढ़ें: High Alert पर भोपाल, 15 किलोमीटर रूट पर घरों के खिड़की, दरवाजे रखने होंगे बंद, यहां से गुजरेंगे PM मोदी

23 Feb, 2025 | 03:29 PM

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने चलाई जा रहीं योजनाएं

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने लखपति दीदी योजना, ड्रोन दीदी जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ड्रोन से जमीन का नक्शा तेैयार किया जा रहा है। बुंदेलखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने एमपी सरकार तेजी से काम कर रही है। मैं इसकी सुख समृद्धि की कामना करता हूं।

 

 

23 Feb, 2025 | 03:18 PM

मेडिकल का खर्च बचाने जनऔषधि केंद्र खोले

कई बार घर पर ही इलाज किया जाता है, अस्पताल की जरूरत नहीं होती, आपके इस मेडिकल खर्च को बचाने के  लिए 14 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले गए, इनमें बाजार में मिलने वाली 100 रुपए की दवाई 15-20 रुपए में मिल जाती है। 

डायलिसिस सेंटर खोले जा रहे हैं

किडनी खराब हो जाए तो बार-बार डायलिसिस करवाने दूर-दूर जाना पड़ता है, खर्च होता है, तो हमने देश भर के 700 जिलों में 1800 से ज्यादा डायलिसिस सेंटर खोले हैं। इन सेंटरों पर मुफ्त इलाज मिलेगा। 

कैंसर से निपटने सरकार आ रही आगे, जन-जन की मुश्किलें दूर कर रही सरकार

बागेश्वर धाम में कैंसर मरीजों के लिए इतना बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है, क्योंकि कैंसर अब बड़ी परेशानी बनता जा रहा है, ऐसे में सरकारें, संस्थान, संगठन सभी मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। शुरुआत में पता नहीं चलता, सामान्य दवाएं लेते हैं, झाड़-फूंक करवाते हैं, जब गांठ दिखती है और कैंसर का पता चलता है, तो परिवार में मातम छा जाता है। लोगों को पता नहीं होता अब कहां जाएं, दिल्ली-मुंबई का ही ध्यान आता है।

अब हमारी सरकार आम जन की इस मुश्किल को आसान करने जा रही है। दवाएं सस्ती की जा रही हैं। केंद्रीय बजट में कैंसर को लेकर कई प्रावधान लाए गए हैं। अस्पतालों में कैंसर क्लिनिक खोले गए हैं। ये क्लिनिक आपके नजदीकी अस्पतालों में खोले जा रहे हैं। कैंसर डे केयर सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां कैंसर मरीजों की दवाओं, जांचों और सेहत का ख्याल रखा जाएगा। लेकिन कैंसर से सुरक्षा के लिए आपको भी सावधान और जागरूक होना होगा। 

 

सबसे बड़ी सावधानी कैंसर की शुरूआत में ही पहचान करना। ऐसे में सभी जनों की जांच के लिए महाअभियान चला रहे हैं। इसमें सहयोगी बने और अभियान को सफल बनाएं। बीड़ी सिगरेट, तंबाकू से कैंसर का खतरा ज्यादा है, इसलिए इस नशे से खुद भी दूर रहें और दूसरों को भी रखें। अपने शरीर और सेहत का ध्यान भी आपको रखना है। अगर ध्यान रखेंगे तो अस्पतालों पर भी बोझ नहीं बढ़ेगा। 

 

मोदी आपका सेवक बनकर आपकी सेवा में जुटा है। पिछली बार जब मैं यहां आया था हजारों करोड़ के कामों का शुभारंभ किया।  केन-बेतवा जैसी महत्वपूर्ण योजना बरसों से अटकी थी, पानी की किल्लत थी। किसी सरकार ने ये वादा पूरा नहीं किया। ये काम मोदी ने किया। पीने का पानी और उसके संकट को दूर करने का काम किया जा रहा है। जल मिशन के माध्यम से आम जन के घर-घर में पानी भेजा जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने पानी की सुविधा दी जा रही है।

23 Feb, 2025 | 03:12 PM

देश ने मुझे मौका दिया तो मैंने संपल्प लिया 'सबका साथ सबका विकास', अब 'सबका इलाज सबका आरोग्य' हमारा विजन

पीएम मोदी ने कहा कि देश ने जब मुझे सेवा का मौका दिया तो मैंने सबका साथ सबका विकास का संपल्प लिया। अब सबका इलाज, सबका आरोग्य हमारा विजन है। यहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर गांव में शौचालय बनाए गए हैं। मोदी ने वहां उपस्थित जन-जन से पूछा - बताइए इससे आपको कितनी मदद मिली। पीएम ने कहा गंदगी से होने वाली बीमारियों पर काबू पाया जा सका। 

बीमीरी से कम गरीब इलाज के खर्च से डरता है, मैं इस खर्च को कम करना चाहता हूं- पीएम

हमारे देश में गरीब जितना बीमारी से नहीं डरता था उतना इलाज के खर्च से डरता था। किसी को गंभीर बीमारी हो जाए तो पूरा परिवार संकट में आ जाता था। मैं भी गरीब परिवार से हूं, मैं भी इस दौर से गुजरा हूं। इसलिए मैं चाहता हूं कि इलाज का खर्च कम करूं। जरूरतमंदों को हमारी हर योजना का लाभ मिले। मैं एक बार फिर दोहरा रहा हूं आप सभी अपने परिजनों और परिवार को बताएं। 

मैंने गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी है...नरेंद्र मोदी

मैंने गरीबों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की। 5 लाख तक का इलाज फ्री किया। 5 लाख तक के इलाज के लिए किसी बेटे को कोई खर्च नहीं करना नहीं पड़ेगा, दिल्ली में आपका बेटा बैठा है, वो यह काम करेगा। लेकिन इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है। जिनका नहीं बना है, जल्द से जल्द बनवाएं। पीएम ने सीएम मोहन से आग्रह किया कि वे इस काम को जल्द से जल्द पूरा कराएं।

 

70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए भी आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। ये ऑनलाइन बन जाएंगे। ये मुफ्त में बनते हैं। अगर कोई पैसे मांगे तो मुझे चिट्ठी लिखें, मैं देख लूंगा। 

23 Feb, 2025 | 03:06 PM

इस एकता के महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ चल रहा है, गरीब परिवारों से आए लोगों की, हर आने वाले की मुफ्त चिकित्सा जांच होती है। देश के 2 लाख से ज्यादा लोगों की विशेषज्ञ जांच कर चुके हैं। डेढ़ लाख को फ्री में दवाई और चश्मे दिए गए। 16 हजार लोगों के मोतियाबिंद का नि:शुल्क इलाज किया गया। हजारों डॉक्टर,  स्वयं सेवक स्व प्रेरणा और सेवा भाव से लगे हुए हैं। हर श्रद्धालु इन प्रयासों की सराहना कर रहा है।

हमारे धार्मिक ट्रस्ट हेल्थ और साइंस के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। दीदी मां यहां बैठी हैं। वो अनाथ बच्चों की सेवा करती हैं। बेटियों की सेवा के लिए जीवन समर्पित करती हैं। मुझे खुशी है कि गौरवशाली परंपरा में बुंदेलखंड में बागेश्वर धाम में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। अब बागेश्वर धाम में आरोग्य का भी आशीर्वाद मिलेगा। 

 

पीएम ने कहा कि मुझे पता चला है कि यहां दो दिन बाद महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) 200 से ज्यादा बेटियों का सामूहिक विवाह होगा। महाशिवरात्रि पर इस आयोजन के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई देता हूं और विवाह के बंधन में बंधने जा रहीं बेटियों को सुंदर और सुखी जीवन के लिए बधाई देता हूं, हृदय से आशीर्वाद देता हूं।

 

23 Feb, 2025 | 02:54 PM

पीएम मोदी ने जोड़े हाथ, बुंदेली भाषा में किया अभिवादन

मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़कर राम-राम जो... पीएम ने कहा राज्यपाल मंगू भाई पटेल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य, ऋतम्भरा दीदी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री, पीएम मोदी के साथ ही उपस्थित सभी जनों को अभिवादन किया। बोले मुझे दूसरी बार यहां आने का सौभाग्य मिला। धर्म का ये क्षेत्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। बोले मैंने अभी कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन किया। पहले चरण में ही इसमें 100 बेड  की सुविधा होगी। इसके लिए धीरेंद्र शास्त्री जी का अभिवादन करता हूं और बुंदेलखंडवासियों को दी बधाई.

पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्षी दलों पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ नेता ऐसे हैं जो धर्म का अपमान करने वाले हैं, मंदिरों, संस्कृति और सिंद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। हमारे पर्व, परम्पराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म, संस्कृति प्रगति पर है, उस पर कीचड़ उछालते हैं। इनका एजेंडा है हमारी एकता को तोड़ना। 

ऐसे दौर में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री लोगों को जागरूक करते हैं। अब इन्होंने बालाजी कैंसर  अस्पताल का संपल्प लिया है। अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और आरोग्य तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे ऋषियों ने हमें आरोग्य का योग का विज्ञान दिया, जिसका परचम आज दुनिया में लहरा रहा है। हमारी मान्यता ही है कि दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है, इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव, इस भाव से जीव मात्र की सेवा यही हमारी परम्परा।

 

हर तरफ महाकुंभ की चर्चा हो रही है। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं। महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव आता है ये एकता का महाकुंभ है। आने वाले सदियों तक 144 साल बाद जो हुआ ये देश की एकता का महाकुंभ कहलाएगा। देश-दुनिया को एकता का अमृत देता रहेगा। जो भी गया है उसने एकता के दर्शन तो किए ही, वहीं जिनसे मैं मिला उनके मुंह से दो बातें सुनाई देती हैं

  1. वे स्वच्छता प्रेमियों की सेवा का गुणगान करते हैं, जो सेवा भाव से सफाई के कार्य को संभाल रहे हैं। मैं उन्हें आदरपूर्वक नमन करता हूं।
  2. इस बार एकता के इस महाकुंभ से आया हर यात्री कह रहा है कि इस महाकुंभ में पुलिस कर्मियों ने जो काम किया है वो साधन की तरह, सेवा भाव से नम्रता के साथ देश के कोटि-कोटि को संभालकर देश के लोगों का दिल जीता, वे भी बधाई के पात्र है।  
23 Feb, 2025 | 02:43 PM

आज आनंद, उमंग का दिन- सीएम मोहन यादव

इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने कहा  कि आज का दिन आनंद, उमंग का दिन है। बुंदेलखंड की भूमि का पावन दिन है। सीएम ने कहा कि भगवान भी आशीर्वाद दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री ने केन-बेतवा नदी की बड़ी सौगात दी। जहां सूखा पड़ता था, वहां आज सुखी रहने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के बीच पानी या अनावश्यक झगड़ों को खत्म ही कर दिया है। इससे भारत की छवि सुधरी। 90 फीसदी राशि पीएम दे रहे हैं. ये भारत का स्वर्ण काल है। सनातन संस्कृति को आप पुन: स्थापित कर रहे हैं। कैंसर अस्पताल के साथ ही इसे मेडिकल कॉलेज की सौगात दे रहे हैं। सीएम ने पीएम का आभार व्यक्त किया। आपका आगमन मध्य प्रदेश के लिए उल्लेखनीय है। आपके ही मार्गदर्शन में 14वें नंबर स्थापित भारत आज भारत को गुलाम बनाकर रखने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर आ गया है। अब इससे अच्छा और नेक काम क्या हो सकता है कि मंदिर का काम छोड़कर कैंसर अस्पताल का काम शुरू किया जा रहा है।

23 Feb, 2025 | 02:40 PM

पीएम मोदी जी की मां के नाम पर अस्पताल में बनाया जाएगा एक वार्ड-धीरेंद्र शास्त्री

23 Feb, 2025 | 02:34 PM

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का संबोधन शुरू

धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी का किया स्वागत, बोले पूरा बागेश्वर परिवार स्वागत करे पीएम मोदी जी का। हम सब बुंदेलखंडवासी चाहे जितनी बार धन्यवाद करें कम होगा, क्योंकि वे 60 दिन में दूसरी बार यहां पहुंचे हैं।  धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम को बताया उदार। बोले उन्होंने सहज ही बागेश्वर धाम आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी हमारे प्रधानमंत्री को कहते हैं 'द ग्रेट प्राइम मिनिस्टर'. 

राम मंदिर का जिक्र करते बोले, कुछ लोग कहते थे यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने भव्य मंदिर स्थापित करवा दिया। हमने ऐसा प्रधानमंत्री को पाया है जो, सरहद के जवानों की भी बात करता है तो, खेत में खड़े किसानों की भी, ऐसा पीएम पाया है जो 2037 तक के विकसित भारत का प्लान लेकर चलता है। संत महात्मा, संत महात्माओँ और जन-जन को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व आज भारत के लिए रेड कारपेट बिछाता है। ये विश्व मित्र भारत है हमारा है जो विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा है। धीरेंद्र शास्त्री बोले आपके नेतृत्व में हमारा बुंदेलखंड विकास कि दिशा में आगे बढ़ेगा। यहां तैयार होने वाला कैंसर अस्पताल भविष्य में मेडिकल कॉलेज बनेगा। 

23 Feb, 2025 | 02:29 PM

जगत गुरु रामभद्राचार्य, ऋतंभरा दीदी, बालक दास महाराज, सहित कई साधु संत पहुंचे बागेश्वर धाम, मंच पर हुए उपस्थित, कार्यक्रम में मौजूद लोगों में विशेष उत्साह।

23 Feb, 2025 | 02:28 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए, मंदिर से सभा स्थल के लिए मोदी का काफिला हुआ रवाना, मंच के पीछे बने ग्रीन हाउस में धाम के सदस्यों से मुलाकात करने के बाद मंच पर पहुंचेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो एयरपोर्ट से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम के हेलीपेड पहुंचे, स्वागत करने के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हेलीपेड पर पहुंचे। हेलीपेड से पीएम मोदी सबसे पहले बागेश्वर धाम स्थित बालाजी मंदिर में पहुंचे यहां, पूजा-अर्चना की।

23 Feb, 2025 | 01:28 PM

जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी पहुंचे बागेश्वर धाम

23 Feb, 2025 | 01:07 PM

पीएम मोदी के स्वागत के लिए सीएम मोहन यादव भी पहुंचे बागेश्वर धाम। पीएम के लिए बने मंच से व्यवस्थाओं पर बात करते नजर आए सीएम, वीडी शर्मा और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री.

यहां देखें वीडियो-

23 Feb, 2025 | 01:05 PM

12.50 आने का समय तय था। उसमें भी देरी की संभावना है, उम्मीद 1.50 बजे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे पीएम.

23 Feb, 2025 | 12:19 PM

पीएम के आने को लेकर सरगर्मी बढ़ी, पंड़ाल में जुटने लगे लोग

प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग पंडाल में एकत्रित होने लगे हैं। कार्यक्रम में अभी देरी है, इसलिए मंच अभी भी खाली है।

Hindi News / Chhatarpur / एमपी में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, देशभर में सस्ती होंगी कैंसर की दवाएं, खुलेंगे कैंसर डे केयर सेंटर

ट्रेंडिंग वीडियो