scriptसुबह 11 बजे बच्चों को बुलाया, तीन घंटे बाद ली नीट की परीक्षा | Patrika News
छिंदवाड़ा

सुबह 11 बजे बच्चों को बुलाया, तीन घंटे बाद ली नीट की परीक्षा

पुलिस-प्रशासन के सख्त इंतजाम, कड़ी जांच के बाद एग्जाम सेंटर्स में एंट्री, 11 परीक्षा केंद्रों में बैठे 4521 परीक्षार्थी

छिंदवाड़ाMay 05, 2025 / 10:41 am

prabha shankar

NEET Exam

NEET Exam

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की नीट (यूजी)-2025 परीक्षा रविवार को पुलिस-प्रशासन के सख्त इंतजाम के बीच हुई। सुबह 11 बजे परीक्षार्थी बच्चों को शहर में बनाए गए 11 परीक्षा केंद्रों में बुलाया गया। फिर दो बजे से पांच बजे केन्द्राध्यक्षों ने परीक्षा ली। इस परीक्षा में कुल 4656 परीक्षार्थियों को बैठना था। इनमें 135 अनुपस्थित रहे। शेष 4521 परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र दिया।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने दो दिन पहले बैठक लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। साथ ही परीक्षा केंद्रों के अंदर परीक्षार्थियों को किसी भी स्टेशनरी आइटम, ज्योमेट्री, पेन, पेंसिल, बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन प्रतिबंधित किए थे। इसके अनुरूप हर परीक्षा केन्द्र में पुलिस के इंतजाम सख्त दिखाई दिए। आसपास बैरियर नजर आया।

हर परीक्षार्थी की तलाशी लेकर उन्हें अंदर जाने दिया गया। संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी और कोऑर्डिनेटर हरि प्रसाद धारकर ने बताया कि नीट परीक्षा में 4656 परीक्षार्थियों को बैठना था। इनमें से 135 अनुपस्थित रहे। शेष परीक्षार्थियों ने शांति और अनुशासन में परीक्षा दी। उडऩदस्ता सक्रिय नजर आया।

प्रवेश के पहले तलाशी

हर परीक्षार्थी की गहन जांच की गई। एडमिट कार्ड, जरूरी दस्तावेज, पानी की पारदर्शी बोतल के साथ ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए। परीक्षा की पूरी रिकॉर्डिंग की गई। बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ ही रूम में भेजा गया।

सब्जेक्ट वाइज एग्जाम एनालिसिस

सब्जेक्ट का अनुसार फिजिक्स का सेक्शन पिछले साल की तुलना में कठिन और लम्बा था। ज्यादातर प्रश्न न्यूमेरिकल और बाकी प्रश्न थ्योरी से रिलेटेड थे। बहुविकल्पीय प्रकार वाले प्रश्न मुश्किल थे। प्रश्न सिलेबस के अंतर्गत ही थे। केमिस्ट्री सेक्शन को आसान रहा। एनसीईआरटी से भी प्रश्न थे। कार्बनिक, अकार्बनिक और भौतिक रसायन विज्ञान से समान संख्या में प्रश्न थे। जूलॉजी सेक्शन आसान से मध्यम था लेकिन कुछ इसमें कुछ मुश्किल प्रश्न भी शामिल थे। प्रश्न पत्र में सवाल 11वीं एवं 12वीं का पाठ्यक्रम के आधार पर ही थे।

नीट परीक्षा 24 जून को जारी होगा रिजल्ट

परीक्षा संपन्न होने के बाद एनटीए 14 जून 2025 को रिजल्ट घोषित करेगा। 720 अंकों के प्रश्नपत्र में कुल चार खंड (फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी एवं बॉटनी) थे। प्रत्येक खंड के सेक्शन ए से 35 प्रश्न हल करने थे। वहीं सेक्शन बी में दिए गए 15 प्रश्नों में से कुल 10 प्रश्न हल करने थे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक हैं। परीक्षा नेगेटिव मार्किंग थी। गलत उत्तर देने पर एक चौथाई यानी एक अंक की कटौती की होगी।

Hindi News / Chhindwara / सुबह 11 बजे बच्चों को बुलाया, तीन घंटे बाद ली नीट की परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो